मुबंई क्वारंटीन हुए IPS विनय तिवारी का ट्रांसफर यूं CBI में कर दिया गया !

0
464

INR.   सुशातं सिंह राजपूत सुसाइड केस को अब सीबीआई ने अपने हाथों में ले लिया है। इसके पहले इस मामले की जांच के लिए पटना एसपी विनय तिवारी को महाराष्ट पुलिस ने उस वक्त क्वारंटीन कर दिया था, जब वो मामले की जांच करने के लिए मुंबई पहुंचे थे।

SUSHANT VINAY TIWARI 3अब सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि IPS विनय तिवारी को CBI में डेप्युटेशन पर ट्रांसफर कर दिया गया है  और वे सुशांत राजपूत की मौत मामले में CBI टीम का सहयोग करेंगे।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- ‘अमित शाह का मास्टर स्ट्रोक! विनय तिवारी को  डेप्यूटेशन पर CBI भेजा गया। हां, वही बिहार का एसपी जिन्हें ठाकरे की BMC ने  क्वारंटीन कर दिया था।’

जबकि, इस मामले से संबंधित खबर फिलहाल किसी मीडया रिपोर्ट में देखने को नहीं मिली है।

इस बारे में जब पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल सर्च किया तो  IPS विनय तिवारी का 10 August का ट्वीट दिखा।  इस ट्वीट में उन्होंने वायरल दावे को गलत और भ्रामक बताया है। SUSHANT VINAY TIWARI 2

SUSHANT VINAY TIWARI 1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here