अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      ये न करें, अन्यथा हो सकता है आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन और मोबाईल डाटा हैक

      राजनामा.कॉम। व्हाट्सएप दुनिया भर में अरबों उपयोगकर्ताओं के लिए सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप से यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार से हर समय जुड़े रहते हैं।

      इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें चैटिंग और फोटो-वीडियो शेयरिंग के अलावा वॉयस और वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा है।

      लेकिन आपकी एक छोटी सी गलती आपके व्हाट्सएप अकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर सकती है।

      बैन हो सकता है आका व्हाट्सएप अकाउंटः व्हाट्सएप की लोकप्रियता के कारण बाजार में व्हाट्सएप के नकली और नकली एप की भरमार है।

      ये ऐप उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ भी प्रदान करते हैं, जो मूल ऐप में उपलब्ध नहीं हैं।

      उपयोगकर्ता इन सुविधाओं के आग्रह पर इन ऐप्स को डाउनलोड करते हैं और अपने व्हाट्सएप चैट को इसमें स्थानांतरित करते हैं।

      व्हाट्सएप प्लस और जीबी व्हाट्सएप से रहें दूरः व्हाट्सएप एक ऐसा ही फेक ऐप है। इस ऐप में कई ऐसे फीचर हैं जो व्हाट्सएप में उपलब्ध नहीं हैं। जीबी व्हाट्सएप भी इसी फेक एप की श्रेणी में आता है।

      ऐसे में अगर आप ओरिजिनल ऐप की जगह इस फेक और थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो व्हाट्सएप आपके अकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर सकता है।

      हैक हो सकता है आपका मोबाईल डाटाः व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को इस फेक ऐप से सावधान रहने की सलाह दी है। फोन में इन ऐप्स के होने से डेटा और अन्य गोपनीय जानकारी चोरी होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।

      यह फेक वॉट्सऐप ऐप यूजर के फोन में खतरनाक मालवेयर इंस्टाल कर देता है और इन हैकर्स की मदद से फोन की हर गतिविधि पर नजर रख सकता है।

      यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि ये ऐप गुगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर जैसे सुरक्षित प्लेटफॉर्म के बजाय एक नकली वेबसाइट से डाउनलोड किए जाते हैं। ऐसे में मालवेयर या वायरस के फोन में घुसने की संभावना और भी बढ़ जाती है।

       

      राँची में पत्रकार पर जानलेवा हमला का मुख्य आरोपी गया के टेकारी में धराया
      एक और पत्रकार पर जानलेवा हमला, शराब माफिया ने वाहन से मारा धक्का, जख्मी, AISM-JWA की निंदा
      पत्रकारों हेतु टोल फ्री की माँग पर बोले गडकरी- ‘अभी बंद है फोकट क्लास का धंधा’
      राँची प्रेस क्लब में पत्रकारों का धरना चौथे दिन भी जारी, स्वास्थ्य मंत्री ने बैजनाथ के ईलाज का लिया जायजा
      प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर चुनावः  मैच फिक्स, घोषणा बाकी, प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल
      संबंधित खबर
      एक नजर
      error: Content is protected !!