अन्य
    Friday, February 7, 2025
    अन्य

      दुनिया के कई बड़ी कंपनियों ने ट्विटर पर विज्ञापन नहीं देने का लिया फैसला, जानें बड़ी वजह

      राजनामा.कॉम। दुनिया की एक बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर से बड़ी संख्या में एंप्लॉयीज को नौकरी से निकाले जाने की आलोचना दुनियाभर में हो रही है। खुद ट्विटर के मालिक अपने ही प्लेटफॉर्म पर ट्रोल हो रहे हैं।

      उल्लेखनीय है कि ट्विटर की कमान संभालते ही एलन मस्क ने ताबड़तोड़ कई बड़े फैसले लिए, जिसमें बड़ी संख्या में एम्प्लॉयीज की छंटनी भी शामिल है। ग्लोबल स्तर पर बड़ी संख्या में एंप्लॉयीज को नौकरी से हटाए जाने की आलोचना दुनियाभर में हो रही है।

      खुद ट्विटर के मालिक अपने ही प्लेटफॉर्म पर ट्रोल हो रहे हैं। वहीं इस बीच कई बड़ी कंपनियों ने ट्विटर पर विज्ञापन नहीं देने का फैसला लिया है।

      बता दें कि बीते गुरुवार को जनरल मिल्स और ऑडी जैसी दिग्गज कंपनियों ने ट्विटर पर विज्ञापन नहीं करने का फैसला किया था। यहां तक कि विज्ञापन खरीदने वाले दिग्गज इंटरपब्लिक ग्रुप और हवास मीडिया ग्रुप की विवेंडी की ऐडवर्टाइजिंग यूनिट ने भी अपने ग्राहकों से मंच पर विज्ञापन रोकने की सिफारिश की थी, लेकिन अब यूनाइटेड एयरलाइंस होल्डिंग्स भी इस कतार में शामिल हो गई है।

      कंपनी ने कहा है कि वह अब सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अपना विज्ञापन नहीं देगी।

      वहीं, कुछ कॉर्पोरेट विज्ञापनदाताओं के समूह ने करीब एक महीने के लिए ट्विटर से दूरी बनाई हुई है, यानि वे भी अब ट्विटर को विज्ञापन नहीं देंगे। इसमें दिग्गज अमेरिकी कंपनियां जनरल मोटर्स, ओरियो निर्माता मोंडेलेज इंटरनेशनल, फाइजर इंक और फोर्ड जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

      दरअसल, मस्क के पिछले हफ्ते कंपनी संभालने और कंटेंट मॉडरेशन सहित व्यापक बदलावों की शुरुआत करने के बाद विज्ञापन कंपनियों पर यह तय करने का दबाव बढ़ रहा है कि क्या ट्विटर पर खर्च करना जारी रखा जाए।

      इसकी दो बड़ी वजह हैं, पहला यह कि ट्विटर को टेकओवर करने से पहले ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने विज्ञापन देने वाली कंपनियों से वादा किया था कि वह ट्विटर को ‘फ्री-फॉर-ऑल हेलस्केप’ में बदलने से रोकेंगे। अब ये वादा मस्क के गले का कांटा बनता जा रहा है।

      उन्होंने कहा था कि ट्विटर खरीदने का मकसद सिर्फ विज्ञापन से पैसा कमाना नहीं है, बल्कि यह सौदा मानवता की मदद के लिए किया गया है, जिससे उन्हें प्यार है और वह नहीं चाहते कि यह ‘सभी के लिए मुक्त नरक’ बन जाए, जहां कुछ भी बिना किसी परिणाम के कहा जा सके। उनका मकसद आने वाली सभ्यता को एक कॉमन डिजिटल स्पेस देना है, जहां विभिन्न विचारधारा और विश्वास के लोग किसी भी तरह की हिंसा के बिना स्वस्थ चर्चा कर सकें।

      साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि ट्विटर सबसे सम्मानित एडवर्टाइजिंग प्लेटफॉर्म बनना चाहता है।

      वहीं दूसरी वजह उनका एक बेहद ही पुराना ट्वीट है, जोकि उन्होंने विज्ञापनों के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अक्टूबर, 2019 में किया था। ‘I hate advertising.’ मतलब मुझे विज्ञापन से नफरत है।

      लिहाजा, मस्क पर अब उन विज्ञापन एजेंसियों को अलग-थलग होने से बचाने का दबाव है, जो ट्विटर के 90% से अधिक रेवेन्यू में योगदान करती हैं

      माना जा रहा है कि विज्ञापनदाता ट्विटर से तब तक दूरी बनाए रखना चाहते हैं, जब तक एलन मस्क ट्विटर के लिए एक दिशा स्पष्ट नहीं करते या ट्विटर विज्ञापन एजेंसियों के मामले में क्या फैसले लेंगे इसकी घोषणा नहीं करते हैं, क्योंकि हर तरफ अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।

      गूगल एडसेंस में वेबसाइट के पेज इंपर्शन और पेज व्यू का महत्व

      पेज इंपर्शन और पेज व्यू की समझ वेबसाइट के ट्रैफिक...

      वेबसाइट पर अच्छी आमदनी के लिए गूगल एडसेंस में एड इम्प्रेशन और क्लिक-थ्रू रेट (CTR) की महत्वपूर्णता

      गूगल एडसेंस और इसकी कार्यप्रणाली गूगल एडसेंस एक विज्ञापन सेवा...

      एड ब्लॉकर क्या है? जानें इसके फायदे और नुकसान

      एड ब्लॉकर का परिचय एड ब्लॉकर एक प्रोग्राम है जिसे...

      वेबसाइट एडमिन को एड ब्लॉकर से बचने के लिए क्या करना चाहिए

      एड ब्लॉकर क्या हैं? एड ब्लॉकर वे सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम हैं...

      वेबसाइट एडमिन को एड ब्लॉकर से बचने के लिए अच्छे प्लगिन

      एड ब्लॉकर क्या हैं और ये वेबसाइटों को कैसे...

      वेबसाइट पर विज्ञापन अवरोधन पुनर्प्राप्ति: एक मार्गदर्शिका

      विज्ञापन अवरोधना क्या है? विज्ञापन अवरोधन, जिसे अंग्रेजी में "Ad...

      गुगल एडसेंस में एड ब्लॉकिंग रिकवरी के ऑप्शन

      एड ब्लॉकिंग क्या है? एड ब्लॉकिंग एक प्रक्रिया है, जिसमें...

      वेबसाइट पर in-feed ad, in-article ad और multiplex ad कहां लगाएं

      in-feed ads: सही स्थान का चुनाव इन-फीड विज्ञापनों का सही...

      Inline Ads और In-Feed Ads में क्या अंतर है? वेबसाइट में इसे कहां लगाएं

      Inline Ads का परिचय Inline ads, या अंतर्निहित विज्ञापन, ऐसे...

      इन-आर्टिकल विज्ञापन: वेबसाइट के मोबाइल पेज और पोस्ट पर कहां लगाएं

      इन-आर्टिकल विज्ञापन क्या है? इन-आर्टिकल विज्ञापन एक प्रकार का विज्ञापन...

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      error: Content is protected !!