अन्य
    Saturday, March 22, 2025
    अन्य

      ब्लैकमेलिंग के आरोप में न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी गिरफ्तार

      राजनामा.कॉम। न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी को शनिवार की देर रात धनबाद पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। अनूप चटर्जी की गिरफ्तारी गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड चांदनी चौक स्थित अपार्टमेंट से हुई है।

      बता दें कि अरूप चटर्जी के खिलाफ धनबाद में एक कारोबारी से पैसा उगाही के आरोप में केस दर्ज हुआ था। जिसमें कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था।

      धनबाद के गोविंदपुर थाने में बीते 27 जून को अरूप चटर्जी के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।

      शिकायतकर्ता ने केस दर्ज कराते हुए कहा था, कि अरुण चटर्जी अपने रिपोर्टर के माध्यम से ब्लैकमेल कर 11 लाख रुपये की मांग की थी।

      पैसा लेने के बाद भी झूठी खबर चलाई और फिर अधिक पैसे की मांग की गई, नहीं देने पर बर्बाद करने की चेतावनी दी गई थी।

      News 11 India owner Arup Chatterjee arrested for blackmailing

      जुड़ी खबरें

      गूगल एडसेंस में वेबसाइट के पेज इंपर्शन और पेज व्यू का महत्व

      पेज इंपर्शन और पेज व्यू की समझ वेबसाइट के ट्रैफिक...

      वेबसाइट पर अच्छी आमदनी के लिए गूगल एडसेंस में एड इम्प्रेशन और क्लिक-थ्रू रेट (CTR) की महत्वपूर्णता

      गूगल एडसेंस और इसकी कार्यप्रणाली गूगल एडसेंस एक विज्ञापन सेवा...
      error: Content is protected !!