राजनामा.कॉम । एक सितंबर को जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष का सर्वसम्मति से चयन हुआ था। उसके ठीक 17 वें दिन प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है, वह भी नामांकन के 24 घंटे के भीतर।
महज तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में। कितने पत्रकारों को तो यह भी नहीं पता होगा कि तीनों प्रत्याशी किस संस्थान से जुड़े हैं, कब से पत्रकारिता कर रहे हैं, क्या क्या उपलब्धियां रहीं हैं उनकी पत्रकारिता जगत में। उन्होंने पत्रकारों के लिए किया क्या है।
इसे क्या समझा जाये मैच फिक्स या कुछ और। हद तो ये है कि आखिर नामांकन के 24 घण्टे के भीतर प्रत्याशी को प्रचार-प्रसार एजेंडे वगैरह बताने का भी मौका नहीं देना चुनाव संचालन समिति के निष्पक्षता पर सवाल उठाते हैं।
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर में जिन पत्रकारों को शामिल किया गया है। उस पर भी सवाल उठ रहे हैं। जो तीन प्रत्याशी मैदान में हैं, उनमें प्रभात खबर के संजीव भारद्वाज, दैनिक भास्कर के संतोष कुमार और ई टीवी भारत के रवि झा शामिल हैं।
ऐसे में पत्रकारों के बीच चर्चाँ स्वभाविक हैं कि क्या इनसे कुशल प्रशासक और संघर्षशील पत्रकार पूरे जमशेदपुर में एक भी नहीं थे ? तीनों के विषय में ज्यादातर पत्रकारों को जानने का मौका नहीं दिया जाना, यही इशारा कर रहा है कि मैच फिक्स है!
वैसे संख्या बल और लॉबिंग के आधार का आंकलन करने पर कह सकते हैं कि संजीव भारद्वाज द प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के पहले निर्वाचित अध्यक्ष होने जा रहे हैं। खैर हम द प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के फिक्स मैच का आनंद उठा रहे हैं. आप भी उठाएं जल्द ही आपको अपडेट किया जाएगा।
-
आउटलुक का ग्रुप एडिटर-इन-चीफ रूबेन बनर्जी बर्खास्त, क्योंकि…
-
‘संसद टीवी’ हुआ लांच, बोले पीएम- देश की ‘जीवन धारा’ है लोकतंत्र
-
पत्रकार विकास रंजन हत्याकांड में लोजपा नेता समेत 14 लोग दोषी करार,13 साल बाद आया फैसला
-
गर्त में जाती पत्रकारिता के मानक बने झारखंड के ये प्रेस क्लब
-
SP-DC के आश्वासन पर पत्रकारों का धरना-प्रदर्शन खत्म, ADM करेंगे जाँच