अन्य
    Wednesday, October 9, 2024
    अन्य

      आउटलुक का ग्रुप एडिटर-इन-चीफ रूबेन बनर्जी बर्खास्त, क्योंकि…

      राजनामा,कॉम।  ‘आउटलुक’ समूह ने अपने ग्रुप एडिटर-इन-चीफ रूबेन बनर्जी को बर्खास्त कर दिया है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। ‘आउटलुक ग्रुप‘ के सीईओ इंद्रनील रॉय ने इस बारे में रूबेन बनर्जी को एक ई-मेल लिखा है। 

      अपने मेल में इंद्रनील रॉय ने लिखा है, ‘सीईओ के रूप में मुझे लगता है कि यह अनुशासन और संगठन के भविष्य के लिए अच्छा नहीं होगा, भले ही आप इसे अनिश्चित तरीके से जारी रखना चुनते हैं। पत्राचार के आदान-प्रदान और आपके आचरण ने माहौल को पूरी तरह से दूषित कर दिया है।’

      ई-मेल के अनुसार, ‘आपको सूचित किया जाता है कि आपके अनुबंध की शर्तों के अनुसार आउटलुक पब्लिशिंग (इंडिया) लिमिटेड के साथ आपका अनुबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के लिए मैं मजबूर हूं।’

      इस ई-मेल में यह भी कहा गया है, ‘11 अगस्त 2021 को आपने अपने सहकर्मियों को सूचित किया कि आप एक महीने की लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं, इसलिए आप उपलब्ध नहीं रहेंगे। आठ सितंबर को आपने मुझे लिखा कि आपकी तबीयत ठीक नहीं है और आप बिना कोई तय समय बताए अपनी छुट्टी बढ़ाना चाहते हैं। अचानक, आज सुबह मुझे आपका ई-मेल मिला, जिसमें कहा गया कि आप आज से प्रभावी रूप से काम फिर शुरू कर रहे हैं।’

      रॉय ने इस ई-मेल में लिखा है, ‘मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि एक न्यूज रूम में ऑपरेशंस को समेकित करने और सितंबर 2021 के पहले सप्ताह में नई वेबसाइट लॉन्च करने की दृष्टि से समयसीमा पर चर्चा करने और सहमत होने के बावजूद काम से आपकी अचानक अनुपस्थिति ने ‘आउटलुक’ पर काफी तनाव बढ़ा दिया।’

       

      लॉन्च हुआ ‘संसद टीवी’ हुआ लांच, बोले पीएम- देश की ‘जीवन धारा’ है लोकतंत्र

      पत्रकार विकास रंजन हत्याकांड में लोजपा नेता समेत 14 लोग दोषी करार,13 साल बाद आया फैसला

      गर्त में जाती पत्रकारिता के मानक बने झारखंड के ये प्रेस क्लब

      SP-DC के आश्वासन पर पत्रकारों का धरना-प्रदर्शन खत्म, ADM करेंगे जाँच

      हेमंतराजः 20 घंटों से धरना पर बैठे हैं सरायकेला के पत्रकार, नहीं टूट रही एसपी-डीसी की नींद

       

      संबंधित खबर
      एक नजर
      error: Content is protected !!