अन्य
    Saturday, April 27, 2024
    अन्य

      एक रिपोर्टर ने बिहारशरीफ डीएसपी और सोहसराय थानेदार के नाम पर 2.30 लाख रुपए वसूले, ऑडियो हुआ वायरल

      राजनामा.कॉम। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक उर्दू दैनिक के पत्रकार द्वारा एक जमीन विवाद को लेकर डीएसपी और थानेदार के नाम पर 2.30 लाख रुपए वसूली किए जाने की बात सामने आई है।

      सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे ऑडियो में दो लोग मोबाइल पर आपस में बातचीत कर रहे हैं। किसी जमीन पर दफा 144 कैसे लगी, इसपर बात चीत हो रही है।

      ऑडियो एक आदमी कहता है कि शहर के डीएसपी के नाम पर एक उर्दू दैनिक अखबार के रिपोर्टर ने 1.5 लाख रुपए एवं सोहसराय थानाध्यक्ष के नाम पर 80 हजार रुपए लिए गए हैं।

      वहीं दुसरा आदमी कहता है कि पुलिस अधिकारी और थाना को रुपया देने के बाद भी दफा 144 जमीन पर कैसे लग गया?  एक मीडियाकर्मी के द्वारा पुलिस को इतनी बड़ी रकम देने के बाद भी जमीन अभी तक आपका नहीं हुआ और मामला एसडीओ कोर्ट तक चला गया।

      सूत्रों के अनुसार जिस रिपोर्टर ने डीएसपी और थानेदार के नाम पर वसूली की है, पुलिस की दलाली और लोगों से मात्र वसूली करना ही काम है। बीते रमजान के मौके पर शहर के गणमान लोगों को इफ्तार पार्टी पर घर बुलाया था। जिसमें सत्ताररूढ़ नेता से लेकर पुलिस-प्रशासन के कई लोग शरीक हुए थे।

      सुनिए खबर से संबंधित एक वायरल ऑडियो…….

      खबरिया चैनल्स तोड़ रहे मर्यादाएं, कम से कम सनसनी तो न फैलाई जाए

      चाय की चुस्की के साथ अखबार पढ़ने का युग खत्म, पत्रकारिता की साख बचाना बड़ी चुनौती : हरिवंश

      लालू के बड़े लाल तेजप्रताप ने इन नौ पत्रकारों को भेजा मानहानि का कानूनी नोटिस

      कोविड के चलते भारत में हुई मौतों पर अमेरिका के अखबार की खबर है चर्चाओं में !

      अब Elon Musk के हाथ में Twitter, 44 अरब डॉलर में खरीदी, जानें सब कुछ

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!