Thursday, December 7, 2023
अन्य

    भयानक कार हादसा के बाद फिर से खड़े हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत, शेयर की तस्वीर

    इंडिया न्यूज रिपोर्टर। भयानक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की हेल्थ को लेकर नया अपडेट आया है। पंत धीरे-धीरे चोट से रिकवर हो रहे हैं।

    उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है जिसमें वह बैसाखी के सहारे चलते नजर आ रहे हैं। फोटो में पंत की सेहत में काफी सुधार नजर आ रहा है।

    Cricketer Rishabh Pant stands up again after a horrific car accident shares photo 3पंत ने कैप्शन में लिखा- एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर।” फोटो में पंत के पैर पर सपोर्ट बैंडेज लगा हुआ है और वह बैसाखी की मदद से चलने की कोशिश कर रहे हैं। उनके दाहिने पैर में सूजन भी साफ दिख रही है।

    30 दिसंबर को हादसे का शिकार हुए थे पंतः भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर को सड़क हादसे का शिकार हुए थे। रुड़की के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।

    पंत को इस हादसे में गंभीर चोटें आईं थीं। वे दिल्ली से अपनी निजी कार में रुड़की जा रहे थे और खुद ड्राइव कर रहे थे।

    25 साल के इस बल्लेबाज ने मैदान की तरह इस घटना में भी जुझारूपन दिखाते हुए खुद विंड स्क्रीन तोड़ा और कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे।

    इसके बाद कार में आग लग गई थी। सोशल मीडिया पर इस हादसे की कई तस्वीरें वायरल हुईं और वीडियो भी सामने आए थे।

    संबंधित खबरें

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    एक नजर

    - Advertisment -
    error: Content is protected !!