मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार प्रेस प्रतिनिधियों के कल्याण के लिए तत्पर है। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट में राज्य के पत्रकारों के लिए 5 लाख रूपये तक का मेडिक्लेम इंस्योरेंस स्कीम लागू करने की घोषणा की गई है।
साथ ही अब बीमित पत्रकारों की सामान्य मृत्यु की स्थिति में भी बीमा राशि के भुगतान हेतु प्रावधान करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है।
उन्होंने अपने आवास पर एक सादे कार्यक्रम में धनबाद के पत्रकार स्वर्गीय रामजी यादव की पत्नी श्रीमती अंजु देवी को मुख्यमंत्री सामूहिक पत्रकार बीमा योजना के तहत 5 लाख रूपये का चेक प्रदान कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब का निर्माण काफी समय से लंबित है। सरकार आसन्न वित्तीय वर्ष में प्रेस क्लब के निर्माण को प्राथिमिकता देगी।
उन्होंने कहा कि पारदर्शी प्रशासन व्यवस्था में सूचना प्रवाह के साथ-साथ सभी लोगों को सरकार की नीतियों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों की पूरी सूचना होनी चाहिए। इसके लिए मीडिया का सक्रिय सहयोग जरूरी है।
मुख्यमंत्री श्री दास ने संबंधित पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे श्रीमती अंजु देवी को प्राप्त राशि को फिक्सड डिपोजिट में जमा करा दें ताकि ब्याज की राशि प्रतिमाह पेंशन के रूप में उन्हें प्राप्त हो एवं उनके बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी देखभाल अच्छे तरीके से हो सके।
उन्होंने श्रीमती अंजु देवी को ढाढस बधाते हुये कहा कि वे हौसला रखें एवं दिक्कत हो तो सीधे संपर्क करें। बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं रहनी चाहिये। श्रीमती अंजु देवी ने इसके लिये मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
ज्ञातव्य है कि ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक पत्रकार बीमा योजना‘‘ के अन्तर्गत धनबाद के बीमित पत्रकार रामजी यादव की मृत्यु धनबाद में दिनांक 18 अगस्त 2014 को कार्य करने के दौरान करंट लगने से हो गई थी।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव एम.आर. मीणा एवं निदेशक अवधेश कुमार पाण्डेय सहित विभागीय पदाधिकारी एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।