मोदी का मजाक बनाने वाला इंटरव्यू!
सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी का जितना प्रचार-प्रसार हो रहा है, उतने ही तंज कसे जा रहे हैं। फेसबुक पर मोदी के एक तथाकथित भक्त का ऐसा इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसे पढ़कर आप हंसते रह जाएंगे।
इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट पर राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के पक्ष और विपक्ष में खूब बातें कही-सुनी जा रही हैं। लेकिन यह इंटरव्यू काफी खास है, जिसमें मोदी की तारीफ के बहाने उन्हीं पर हमला किया गया है।
संभावना है कि सोशल मीडिया की लहर पर सवार यह इंटरव्यू किसी न किसी तरह नरेंद्र मोदी और भाजपा तक पहुंचेगा या पहुंच चुका होगा। और इसे पढ़कर भाजपा और मोदी समर्थकों का क्या हाल होगा, अंदाजा लगाया जा सकता है। आप भी पढ़िए यह मजेदार इंटरव्यू!
तय कर दिया देश का पीएम!
रिपोर्टरः आपका नाम?
फेसबुकियाः जय मोदीराज। मेरा नाम सूरज नमो सिंह।
रिपोर्टरः नमो कौन? अवश्य आपके पिताजी का नाम होगा।
फेसबुकियाः अजी नहीं, नमो मतलब नरेन्द्र मोदी, भावी पीएम ऑफ भारत। जय मोदीराज।
रिपोर्टरः अच्छा अच्छा, चलिए कुछ सवाल जवाब हो जाएं। सुना हैं आपकी फेसबुक में बड़ी धाक हैं, कैसे?
फेसबुकियाः धाक कैसी जी, बस मोदी जी के लिए लिखते हैं, जय मोदीराज।
मोदी खत्म करेंगे नक्सलवाद!
रिपोर्टरः नक्सलवाद जो भारत की सबसे बड़ी अंदरूनी समस्या हैं, उसके बारे में आप क्या सोचते हैं?
फेसबुकियाः नक्सलवाद कांग्रेस्सियो द्वारा रचा गया षड्यंत्र हैं, कांग्रेस हटाओ देश बचाओ।
रिपोर्टरः आपके हिसाब से नक्सलवाद कैसे खत्म होगा?
फेसबुकियाः नक्सलवाद सिर्फ एक ही इंसान ख़त्म कर सकता हैं, वो हैं श्री नरेन्द्र मोदीजी।
रिपोर्टरः रुपए के गिरते स्तर के लिए कौन ज्यादा जिम्मेदार है?
फेसबुकियाः कांग्रेस सरकार, कांग्रेस भगाओ देश बचाओ।
रुपए गिरा, तो भी कांग्रेस जिम्मेदार!
रिपोर्टरः ओह, मुझे लगा अत्याधिक विदेशी आयात और निर्यात इसके जिम्मेदार होंगे।
फेसबुकियाः हो सकता हैं, लेकिन विदेशी वस्तुए हमारी जरूरत हैं, लेकिन कांग्रेस नहीं…जय मोदीराज।
रिपोर्टरः रुपए का मूल्य कैसे बढे़गा आपके विचार से?
फेसबुकियाः तभी बढेगा जब मोदीजी पीएम बनेंगे।
रिपोर्टरः उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदा पर आपका क्या कहना है?
फेसबुकियाः मुझे लगता हैं की अगर मोदी जी पीएम होते तो उत्तराखंड में बाढ़ कभी नहीं आती।
मोदी आए, तो मिट जाएगा पाकिस्तान!
रिपोर्टरः भारत में बढती गरीबी व भ्रष्ट्राचार को कैसे रोका जा सकता हैं?
फेसबुकियाः एक ही विकल्प मोदी।
रिपोर्टरः पाकिस्तानी आतंकवाद के बारे में आप क्या कहेंगे?
फेसबुकियाः आतंकवाद कांग्रेस बढ़वा रही हैं, मोदी जी आएंगे तो पाकिस्तान का नामो-निशान मिटा देंगे।
रिपोर्टरः लगभग सभी पार्टियाँ मोदीजी को पीएम नहीं देखना चाहती, बिना समर्थन सरकार कैसे बनेगी?
फेसबुकियाः अगर मोदी जी पीएम पद के लिए खड़े होते हैं तो भारत की सभी सीटें सिर्फ और सिर्फ बीजेपी को मिलेगी।
लोकसभा चुनाव में 543 सीटें मिलेंगी भाजपा को!
रिपोर्टरः यूपी, हिमाचल, दिल्ली, कर्णाटक, जम्मू कश्मीर, झारखण्ड, बिहार, असम में तो बीजेपी की बत्ती गुल हैं?
फेसबुकियाः तो क्या हुआ, मोदी जी के आते ही सभी सीटे हमें मिल जाएंगी, मोदी जी चमत्कारी पुरुष हैं।
रिपोर्टरः एक अंतिम सवाल, खैर छोड़िए जाने दीजिए…आप और कुछ कहना चाहेंगे?
फेसबुकियाः हां…जय मोदराज… मोदी लाओ-देश बचाओ…जय हिन्द।
बेचारा रिपोर्टर हलकी सी मुस्कान बिखेर कमरे से बाहर चला गया! (साभारः अमर उजाला)