सोशल

देखिए अब कैसे नए लुक में सामने आए एमएस धोनी

इंडिया न्यूज रिपोर्टर डेस्क।  भारतीय क्रिकेट को विश्व स्तर पर एक नए मुकाम तक पहुंचाने वाले कैप्टन कूल यानि महेन्द्र सिंह धोनी का नया लुक सामने आया है। अपने खास अंदाज को लेकर सदैव सुर्खियों में रहे का यह बदलाव एक बार फिर खूब चर्चा बटोर रही है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

See how MS Dhoni appeared in a new look now 2

हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है कि माही अपने हेयरस्टाइल को लेकर ट्रेंड हुए हैं। जब उनके लंबे भूरे बाल थे, तब वे वर्ल्डकप जीत के बाद अचानक सिर मुंडवा लिया था। धोनी के ऐसे नए युवाओं को खूब प्रभावित करते हैं।

फिलहाल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से निवृत एमएस धोनी का देखिए नया लुक, जोकि राँची शहर के आलावे देश-दुनिया के सैलूनों में सज रही है।

See how MS Dhoni appeared in a new look now 4

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker