“जब से कोरोना आया है, तभी से बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस शुरु हो गयीं। इसी के चलते बच्चे मोबाइल पर अधिक से अधिक समय बिताने लगे हैं और मोबाइल के दुरुपयोग भी काफी हद तक बढ़ गया है…
राज़नामा.कॉम डेस्क। गुजरात में एक ऐसा ही केस सामने आया है, जहां पर एक 15 साल लड़की को घरवालों ने ऑनलाइन क्लास से पढ़ाई करने के लिए मोबाइल दिया था, लेकिन वो फोन से अपनी न्यूड सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करने लगी। जब लड़की के माता पिता को इस बारे में पता चला तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।
पैरेंट्स ने हेल्पलाइन से मांगी मददः एक रिपोर्ट के अनुसार, लड़की केवल अपनी न्यूड फोटोज ही नहीं, बल्कि अपनी कजिन्स को भी ऐसा ही करने के लिए उकसा भी रही थी। अपनी बेटी की इन हरकतों से परेशान उसके पैरेंट्स ने 181 हेल्पलाइन को कॉल की और उनसे मदद मांगी।
परिजनों ने हेल्पलाइन काउंसलर को कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल दिलाया था और उसके लिए एक अलग कमरा कर दिया थी, जहां बैठकर वो शांति से पढ़ाई कर सके।
इस तरह हुई बेटी काली करतूत का खुलासाः पैरेंट्स ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी बेटी अपने प्राइवेट पार्ट्स की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर करने लगी। इसके अलावा वो अपने कजिन्स से उसे सोशल मीडिया पर फॉलो करने और ऐसे ही फोटो उनको भी पोस्ट करने के लिए भी कहने लगी थी।
रिश्तेदारों से माता-पिता को अपनी बेटी की काली करतूतों का पता चला, इसकी वजह से उन्हें दिल का दौरा भी पड़ गया। कुछ दिन उनका इलाज हुआ, जिसके बाद वो ठीक हो गए, लेकिन लड़की की हरकतों में कोई सुधार नहीं आया। इसी के बाद उसके पैरेंट्स ने हेल्पलाइन की मदद ली।
मां पिता से बेटी ने किया वादाः हेल्पलाइन काउंसलर्स ने लड़की को बुलाकर उसे काफी देर समझाया कि वो एक तरह का साइबर क्राइम कर कर रही है। इसी के बाद लड़की ने ये वादा किया कि अब वह मोबाइल फोन का प्रयोग केवल अपने माता-पिता के सामने ही करेगी।
काउंसलर्स से बात करने के बाद लड़की ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीट कर दिया और कहा कि अब वह केवल पढ़ाई के लिए ही फोन यूज्ड करेगी।
-
नये जमाने की पत्रकारिता ‘मोजो’ (मोबाइल जर्नलिज्म), कैसे बनाएं कैरियर
-
जानिए, एक रीयल मीडिया ‘न्यूज़ रिपोर्टर’ बनने का यह सर्वमान्य तरीका
-
बॉम्बे HC ने डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स को दी अंतरिम राहत, IT नियम के 2 प्रावधान पर रोक
-
मुख्यमंत्री के सरकारीकर्मियों समान इस बड़ी ‘सौगात’ पर पत्रकारों ने जताया ‘आभार’
-
फ्रांसीसी प्रतिस्पर्धा नियामक ने गूगल पर लगाया 59.2 करोड़ डॉलर का जुर्माना