राजनामा.कॉम। झारखंड में एक पत्रकार ने एक वॉट्सएप ग्रुप में राज्य के मुख्यमंत्री से किसी खास जाति विशेष के अपनी जान माल के खतरे को लेकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
यह मामला गंभीर इसलिए भी है, क्योंकि पत्रकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह जिले का है। पत्रकार का नाम मोहित कुमार है।
इस संबंध में मोहित कुमार ने बताया कि दुमका टाउन थाना क्षेत्र के डंगल पाड़ा स्थित उसके पुश्तेनी जमीन पर अमरेश कुमार नमक व्यक्ति जो दबंग जाति का है और प्रशासनिक मिलीभगत से कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।
मोहित ने बताया कि इसको लेकर वह स्थानीय डीसी से लेकर तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से फरियाद लगा चुका है, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। परिवार में बूढ़े माता-पिता और पत्नी व बच्चों को लेकर हमेशा चिंता बनी रहती है। घर पूरा जर्जर हो चुका है।
इस पोस्ट के संबंध में उसने बताया कि उसे हर बार मकान खाली करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। और पुलिस एवं प्रशासन की ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण उसने यह कदम उठाया है।