सोशल

RAJGIR SHO POLICE OPEN CRIME 3

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=SjeqxInDfk8[/embedyt]

वेशक नालंदा जिले के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में वहां की स्थानीय पुलिस ने वन विभाग के 5 कर्मियों के साथ जो भी कुछ किया है, वह काफी भयावह और शर्मनाक है। इस मामले को लेकर हमारी साइट के पास दर्जनों वीडियो उपलब्ध हुए हैं। कई वीडियो ऐसे हैं, उसे हम जारी नहीं कर सकते, क्योंकि इससे पुलिस के प्रति आम जन में घृणा फैलेगी, आक्रोश पनपेगा। बहरहाल, वन विभाग के एक सीनीयर अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और नालंदा एसपी सुधीर कुमार पोरिका की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने एसपी पर विफरते हुए कहा कि इ कैसा तरीका है। जो शिकायत करने जाएगा, उसके साथ ही ऐसा काम करोगे। जो सीएम को खाना खिलाता है, उसके साथ ऐसा हद करोगे। सबको कोर्ट में घसीटेगें। वन विभाग के रेंज अफसर ने एसपी को यहां तक कहा कि जब सीधे बात हो रही थी तो फिर ऐसा कैसे हो गया। यह डबल क्राइम है। इस दौरान एसपी की घिग्घी बंधी रही। आगे सारा मामला खुद देखिए-सुनिए-समझिए कि नालंदा पुलिस कितनी बेलगाम है….

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker