सुनिए रिपोर्टर की वायरल ऑडियोः पांच हजार लेकर आएगा तो खबर नहीं छपेगा

0
1324

राज़नामा डेस्क। इन दिनों झारखंड के एक दैनिक अखबार के हज़ारीबाग़ जिले के केरेडारी के एक रिपोर्टर का ऑडियो खूब वायरल हो रहा है। वैसे हम इस वयारल ऑडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। 

वयारल ऑडियो में रिपोर्टर एक ठेकेदार से खबर छापने और रोकने की बात कर रहा हैं। ऑडियो के लास्ट कुछ सेकेंड में उसके द्वारा स्पष्ट कहा जा रहा है कि मिलना है तो आज मिलो नही तो खबर छपेगा और अगर पांच हजार लेकर आते हो तो खबर रुकेगा, नही तो खबर छपेगा। खबर छपने के पहले मिलो, नही तो खबर छपने के बाद नही मिलना।

अब सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसे रिपोर्टरों पर संस्थान क्यों नहीं कोई कार्रवाई करती हैं। क्यों ऐसे रिपोर्टरों को पत्रकारिता का कलंक बनने का मौका देते है।

वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है। आंचलिक स्तर पर इस तरह के मामले अब आम हो चले हैं। भ्रष्टाचार में संलिप्त ठेकेदार और पत्रकार दोनों पर कार्रवाई जरूरी है।

नीचे सुनिए वह वायरल ऑडियो, जो एक दैनिक आवाज के कथित रिपोर्ट संग बातचीत की बताई जा रही है…..