राजनामा.कॉम। आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नालंदा जिला स्थित पैत्रिक गांव कल्याण बिगहा में चुनावी नब्ज टटोलने वरिष्ठ पत्रकार सीटू तिवारी-बीबीसी टीम पहुंची।
वेशक आज की उभरती मीडिया के आकाश में महिला पत्रकारों की सक्रियता का अपना मजबूत स्थान है। जहां बीबीसी हिन्दी के पत्रकार सीटू तिवारी की लेखनी और नजरिया के अपने मायने होते हैं।
सीटू जी की हर रिपोर्ट आम जिज्ञाषु ही नहीं खंगालते, बल्कि मीडिया से जुड़े नवकर्मी के लिए भी उनकी सरल भाषा और सूचना संप्रेषण शैली एक पाठशाला मानी जाती है।
उस गांव से बीबीसी संवाददाता कीर्ति दूबे और बुशरा शेख़ ने “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गाँव कल्याण बिगहा में लोग क्यों उनसे नाराज़ हैं?” पहलु को लेकर लाईव फेसबुक रिपोर्टिंग भी की। आईए आप भी देखिए-समझिए वह लाइव रिपोर्टिंग….
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-g1pliRHMfY[/embedyt]