Monday, December 4, 2023
अन्य

    !!!!क्यों बिक रहा है इंदौर के दैनिक नवभारत अखबार !!!

    नवभारत इन्‍दौर नीलाम होगा 17 .50 करोड मे ? प्रदेश मे पिछले दिनो कई अखबार वालो के यहॉ छापे पड चुके है ?देश के कई नामचीन अखबार वालो पर 2जी स्‍पेक्‍ट्रम मे उगॅली उठ रही है ?अभी कुछ दिनो पहले दुनिया के सबसे बडे टेबलाइड अखबार के बन्‍द होने की खबर सूर्खियो मे रही , देश के कई अखबार वाले 2 जी स्‍पेक्‍टृम घोटाले मे लिप्‍तता के चलते अपनी साख गवौ बैठे वही मध्‍यप्रदेश मे कई अखबार वालो के यहॉ किसी ना किसी ”आरोप” मे छापे पडे ,और अब इन्‍दौर मे देश के सबसे पुराने मे से एक और आजादी के आन्‍दोलन मे भी महती भुमिका निभाने वाले अखबार ”नवभारत” की जमीन की नीलामी की जाने वाली है ।वैसे तो आम आदमी के मन में भी कई अखबार वालो की छवि अब एक बिजनेसमेन की सी ही बनने लगी है और कभी -कभी तो इन्‍हे भी सत्‍ता के दलालो जैसे अलंकरणो से नवाजा जाता है ,पेड न्‍यूज पर राष्‍टृव्‍यापी बहस हो चुकी है और अब नीलाम होती अखबार वालो की सम्‍पत्ति से आम आदमी  को अखबार वालो के बारे मे सोचने का नया न‍जरिया मिल जावेगा ।ज्ञात हो की नवभारत ग्रुप एक वक्‍त देश के नम्‍बर एक अखबार की श्रेणी का ग्रुप रह चुका है और आज भी उसके अन्‍य संस्‍करण काफी अच्‍छी” इमेज ”बनाए हुए है ।वजह चाहे कुछ भी रही हो पर बैक आफ महाराष्‍ट्र का तकरीबन सोलह करोड रूपये का लोन ना चुकाने के कारण बैंक द्वारा दिनॉंक 2 सितम्‍बर 2011 को नवभारत इन्‍दौर की जमीन को बोली लगवाकर नीलाम कर दिया जावेगा ।और दुख के साथ कहना पड रहा है कि देश के आम ना‍गरिक को एक और नया नजरिया अखबार वालो को देखने को मिल जावेगा ।
    संबंधित खबरें

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    एक नजर

    - Advertisment -
    error: Content is protected !!