Monday, December 4, 2023
अन्य

    सोनू सूद अब बनेंगे टीवी एंकर, इस शो को करेंगे होस्ट !

    राज़नामा.कॉम डेस्क।  कोरोना काल में तमाम लोगों की मदद कर मीडिया की सुर्खियां के साथ लाखों दिलों पर राज करने वाले जाने-माने बॉलिवुड अभिनेता सोनू सूद टीवी एंकरिंग में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

    खबर है कि वह ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह के हिंदी चैनल ‘गुड न्यूज टुडे’ (Good News Today) में बतौर टीवी एंकर दिखाई देंगे।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह रोजाना रात को नौ बजे लाइव होंगे और चैनल के कार्यक्रम ‘देश की बात सुनाता हूं’ (Desh ki Baat Sunata hoon) को होस्ट करेंगे। इस शो में देश भर की मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी और प्रेरणाप्रद स्टोरीज को दिखाया जाएगा।

    गौरतलब है कि सोनू सूद ने कोरोना काल में पलायन करने वाले हजारों जरूरतमंदों की मदद की थी और उनके रहने से लेकर खाने और घर जाने तक का इंतजाम कराया था।

    यही नहीं, जब मरीजों के लिए अस्पताल और ऑक्सीजन जैसी जरूरी चीजों की जरूरत पड़ी तो भी वह सबसे आगे दिखाई दिए। अभी भी वह तमाम तरह से लोगों की सहायता करने में जुटे हुए हैं, जिसकी काफी सराहना हो रही है।

     

    संबंधित खबरें

    1 COMMENT

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    एक नजर

    - Advertisment -
    error: Content is protected !!