सरायकेला (राजनामा.कॉम)। द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां का स्थापना दिवस आगामी 4 अप्रैल को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। सरायकेला स्थित सर्किट हाउस में संपन्न हुए द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के कोर कमेटी की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया।
द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के वरिष्ठ सदस्य संजय मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई उक्त बैठक में कुल 10 प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें द प्रेस क्लब सरायकेला-खरसावां का सोसाइटी एक्ट में निबंधन होने पर तथा सफल वार्षिक वनभोज सह सम्मान समारोह के आयोजन पर हर्ष जताया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक में अनुशासन समिति और चुनाव संचालन समिति का गठन कर लिया जाएगा।
मौके पर द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के सदस्यता ग्रहण करने वाले तीन पत्रकार भास्कर उर्फ करुणेश मिश्रा, सुमंगल कुंडू उर्फ केबू दा एवं अनंत कुमार महतो का नए सदस्य के रूप में स्वागत किया गया।
कहा गया कि जल्द से सभी सदस्यों को ईएसआईसी के लाभ से जोड़ा जाएगा।
बैठक में द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत, महासचिव मोहम्मद रमजान अंसारी, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता, सह कोषाध्यक्ष सुदेश कुमार, सचिव रास बिहारी मंडल, अजय महतो, सुमन मोदक एवं रविकांत गोप, आईटी सेल प्रभारी सह सोशल मीडिया प्रभारी नवीन प्रधान एवं आशीष कुमार झा, सदस्यता प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह और सह सदस्यता प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।