Friday, December 8, 2023
अन्य

    ईटीवी उर्दू के पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मार कर दिल्ली में हत्या

    etv urdu
    उत्तरी पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में ईटीवी उर्दू के एक पत्रकार अकरम लतीफ को कुछ बदमाशों ने गोली मार दी। जामिया मिलिया से सन 2003-04 बैच में पत्रकारिता की शिक्षा प्राप्‍त करने वाले अकरम पहले ईटीवी, हैदराबाद मे कार्यरत  थे और कुछ दिनों पहले ही उनका तबादला अमरोहा कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि अकरम अमरोहा से सांसद राशिद अल्वी के यहां दिल्ली में होने वाली को इफ्तार पार्टी की कवरेज़ के लिए आए थे, लेकिन जफराबाद रोड पर उन्हें गोली मार दी गई।
    हालांकि पुलिस सूत्रों ने कहा है कि शुरुआती जानकारी के अनुसार लूटपाट का विरोध करने पर अकरम को गोली मारी गई है, लेकिन उनके घरवालों ने दावा है कि यह एक साजिश का नतीज़ा है। अकरम के भाई आलम ने मीडिया दरबार को बताया कि उन्हें कई दिनों से धमकी मिल रही थी। आलम के मुताबिक अकरम अमरोहा की बस से उतरने के बाद किसी की  मोटरसाइकिल पर सांसद के यहां जा रहे थे, लेकिन अब न मोटरसाइकिल है न मोटरसाइकिल का मालिक।
    संबंधित खबरें

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    एक नजर

    - Advertisment -
    error: Content is protected !!