अखबार ने आपत्तिजनक रूप से टीम इंडिया की तुलना कुत्तों से कर डाली. उन्होंने इंग्लैंड की टीम को भेड़ों की भीड़ बताया. अखबार ने लिखा है कि मैच के दौरान भारतीय खिलाडियों की स्थिति उन कुत्तों जैसी थी जो भेड़ों की भीड़ को देखकर भाग जाते है
‘डेली मेल’ अखबार ने वीरेन्द्र सहवाग पर भी बिना सोचे-समझे आरोप जड़ दिया. अखबार ने कुछ तस्वीरों की बिना पर यह कह दिया कि सहवाग ने गेंद पर मिंट रगड़कर छेड़छाड़ की है. जबकि टीवी की तस्वीरों में ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दिया, जैसा कि अखबार दावा कर रहा है. तस्वीर में सहवाग गेंद को पतलून से रगड़कर चमकाते दिख रहे हैं.
इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लक्ष्मण पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्होंने हॉट स्पॉट तकनीक से बचने के लिए उसने अपने बल्ले पर वैसलीन लगाई हो सकती है.वॉन ने इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज रवि बोपारा को सलाह दी है कि वह सचिन को पूजना बंद करें. वॉन ने कहा कि बोपारा अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, सचिन को देखकर वॉओ कहना बंद करना चाहिए. बतौर टेस्ट क्रिकेटर आप अपने विरोधी की पूजा नहीं कर सकते.
टीमें हारती हैं जीतती भी हैं. लेकिन अपनी टीम के नंबर वन की ओर बढ़ता देख इंग्लिश मीडिया और कुछ पूर्व खिलाड़ियों का ऐसा रवैया ठीक नहीं है. उन्हें दूसरों का अपमान करने का अधिकार किसने दिया.