सबजगह पैसे का ही बोलबाला है. क्योंकि सब कहते हैं कि पैसा बोलता है. अब जबपैसा ज्यादा बोलने लगेगा तो उसे चुप कराने भी लोग आ ही धमकेंगे.सब कोमालूम है कि न्यूज़ चैनलों में पैसा कहां से आता है और किसका लगा होता है.उस पैसों की हकीकत क्या होती हैं. झारखण्ड और बिहार से चलने वाले कुछ रीजनलचैनल भी इसके अपवाद नहीं हैं. इसलिए तो समय समय पर ये न्यूज़ चैनल खुद हीखबर बन जाते हैं. अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं जब बिहार से चलने वाले एकरीजनल चैनल की पैरेंट्स कंपनी पर इनकम टैक्स वालों ने रेड डाला. इस खबर कोजानने के लिए हमें थोडा फ्लैश बैक में जाना होगा। आगे पढ़ें…..