“यह चैनल ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी ) प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया और ऐप पर भी होगा…
राजनामा.कॉम। केंद्र सरकार द्वारा संचालित ‘लोकसभा टीवी’ और ‘राज्यसभा टीवी’ चैनल्स का विलय कर बने ‘संसद टीवी’ का बुधवार को शुभारंभ हो गया।
संसद भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संयुक्त रूप से ‘संसद टीवी‘ का उद्घाटन किया।
वहीं, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि संसद लोकतंत्र का दिल है तो मीडिया ‘आंख और कान’ है। हमें उनका खास ख्याल सुनिश्चित करना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए चैनल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. कर्ण सिंह, अर्थशास्त्री विवेक देबरॉय, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत व वकील हेमंत बत्रा विभिन्न शो की मेजबानी करेंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि संसद टीवी एक तरह का जानकारीपरक टीवी चैनल होगा। इस पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता पूर्ण सामग्री का प्रसारण होगा। इसमें खासकर लोकतांत्रिक मूल्यों व देश के संस्थानों को लेकर सामग्री प्रसारित की जाएगी।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी और कपड़ा मंत्रालय के पूर्व सचिव रवि कपूर संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाए गए हैं, जबकि लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव मनोज अरोड़ा इसके विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) होंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब संसद का सत्र चलेगा तब संसद टीवी के दो चैनल होंगे, ताकि इन पर लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही का लगातार प्रसारण हो सके।
-
पत्रकार विकास रंजन हत्याकांड में लोजपा नेता समेत 14 लोग दोषी करार,13 साल बाद आया फैसला
-
गर्त में जाती पत्रकारिता के मानक बने झारखंड के ये प्रेस क्लब
-
हेमंतराजः 20 घंटों से धरना पर बैठे हैं सरायकेला के पत्रकार, नहीं टूट रही एसपी-डीसी की नींद
-
पत्रकारिता पर 25 महान चिंतकों के अनमोल विचार
-
SP-DC के आश्वासन पर पत्रकारों का धरना-प्रदर्शन खत्म, ADM करेंगे जाँच