अन्य
    Saturday, March 22, 2025
    अन्य

      ‘बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना’ के लिए 9 अगस्त तक जमा करें 2,780 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट !

      पटना (राज़नामा.कॉम)। बिहार सरकार ने भी पत्रकारों के लिए ‘बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना’  की घोषणा की है।

      सूचना एवं जन-संपर्क विभाग, बिहार सरकार के निदेशक कँवल तनुज ने सभी जिला जन संपर्क पदाधिकारियों को आज एक पत्र जारी किया है। इस पत्र की प्रति राज्य के सभी जिला पदाधिकारियों को भी भेजी गई है।

      उक्त पत्र में उल्लेख है कि बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना के तहत आच्छादन एवं नवीनीकरण हेतु इच्छुक एवं पात्र पत्रकार / मीडियाकर्मी आगामी एक वर्ष के लिए प्रति परिवार नामित की स्वीकृति प्राप्त करने के लिए विज्ञापन/सूचना प्रकाशन पर विचार किया जाना अपेक्षित है। इसके लिए आगामी 9 अगस्त,2021 तक विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

      पत्र में उल्लेख है कि पत्रकार बीमा योजना विषयक नया आवेदन एवं नवीनीकरण हेतु अलग-अलग विहित प्रपत्र विभागीय बेवसाइट से www.state.bihar.in/prdbihar  पर उपलब्ध है।

      पत्र के अनुसार, नए इच्छुक एवं पात्र पत्रकारों से बांछित सूचना एवं कागजात तथा पूर्व से बीमित पत्रकार से सिर्फ नवीकरण प्रपत्र भरकर वार्षिक प्रीमियम की राशि- 2,780 (दो हजार सात सौ अस्सी) रुपए का सिर्फ डिमांड ड्राफ्ट की मांग की गई है।

      पत्रकारों को यह देय राशि का डिमाण्ड ड्राफ्ट डायरेक्टर इन्फॉरमेशन एंड पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट, गवर्मेंट ऑफ बिहार के पदनाम से भारतीय स्टेट बैंक, सिंचाई भवन, पटना के नाम भुगतान करनी है।

      Submit DD of Rs 2780 by August 9 for Bihar State Journalist Insurance Scheme 1

      फ्रांसीसी प्रतिस्पर्धा नियामक ने गूगल पर लगाया 59.2 करोड़ डॉलर का जुर्माना

       

      जुड़ी खबरें

      गूगल एडसेंस में वेबसाइट के पेज इंपर्शन और पेज व्यू का महत्व

      पेज इंपर्शन और पेज व्यू की समझ वेबसाइट के ट्रैफिक...

      वेबसाइट पर अच्छी आमदनी के लिए गूगल एडसेंस में एड इम्प्रेशन और क्लिक-थ्रू रेट (CTR) की महत्वपूर्णता

      गूगल एडसेंस और इसकी कार्यप्रणाली गूगल एडसेंस एक विज्ञापन सेवा...
      error: Content is protected !!