अन्य
    Wednesday, October 30, 2024
    अन्य

      बिहार सरकार का बड़ा फैसला, वेब मीडिया को भी देगी विज्ञापन, जानें क्या हैं नियम शर्तें

      मीडिया को पांच कैटेगरी में शामिल किया गया है। समूह क में 50 लाख से अधिक यूनिक यूजर्स प्रति माह रखा गया है। वहीं सबसे कम प्रति माह पचास से 1।5 लाख यूजर्स का कैटेगरी रखा गया है….

      राज़नामा.कॉम डेस्क। बिहार में अब प्रिंट- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तर्ज पर वेब मीडिया को भी सरकार विज्ञापन देगी। कैबिनेट ने आज बिहार वेब मीडिया नीति-2021 के गठन की मंजूरी दी है। मंत्रिपरिषद की बैठक में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के  इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी गई है।

      नई नियमवाली में वे मीडिया को पांच कैटेगरी में शामिल किया गया है। समूह क में 50 लाख से अधिक यूनिक यूजर्स प्रति माह रखा गया है। वहीं सबसे कम प्रति माह पचास से 1.5 लाख यूजर्स का कैटेगरी रखा गया है।

      बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के वर्गीकृत विज्ञापनों, उपलब्धियों तथा अन्य सामग्री के विज्ञापन के रूप में प्रकाशित करने तथा केंद्रीकृत भुगतान संबंधी कार्यों के लिए सूचना जनसंपर्क विभाग नोडल विभाग है।

      यह कार्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बिहार विज्ञापन नियमावली 2016 के प्रावधान के अनुरूप निष्पादित किया जा रहा है। तकनीक विकसित होने से प्रचार प्रसार के नए माध्यम विकसित हो रहे हैं।

      विकसित हो रहे नए माध्यमों पर विज्ञापन के रूप में राज्य सरकार की नीति, योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से विभिन्न मीडिया को सूचीबद्ध करने तथा इन पर विज्ञापन निर्गत करने की प्रक्रिया के लिए नियम बनाने का निर्णय लिया गया है।

      Bihar governments big decision web media will also advertise know what are the terms and conditions 2 Bihar governments big decision web media will also advertise know what are the terms and conditions 3

      संबंधित खबर
      एक नजर