सोशल

देखिए अब कैसे नए लुक में सामने आए एमएस धोनी

इंडिया न्यूज रिपोर्टर डेस्क।  भारतीय क्रिकेट को विश्व स्तर पर एक नए मुकाम तक पहुंचाने वाले कैप्टन कूल यानि महेन्द्र सिंह धोनी का नया लुक सामने आया है। अपने खास अंदाज को लेकर सदैव सुर्खियों में रहे का यह बदलाव एक बार फिर खूब चर्चा बटोर रही है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

See how MS Dhoni appeared in a new look now 2

हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है कि माही अपने हेयरस्टाइल को लेकर ट्रेंड हुए हैं। जब उनके लंबे भूरे बाल थे, तब वे वर्ल्डकप जीत के बाद अचानक सिर मुंडवा लिया था। धोनी के ऐसे नए युवाओं को खूब प्रभावित करते हैं।

फिलहाल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से निवृत एमएस धोनी का देखिए नया लुक, जोकि राँची शहर के आलावे देश-दुनिया के सैलूनों में सज रही है।

See how MS Dhoni appeared in a new look now 4

Raznama / Mukesh bhartiy

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका लक्ष्य ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक निष्पक्ष रूप से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राज़नामा (Raznama) के माध्यम से वे मीडिया आधारित स्थानीय, क्षेत्रीय और समसामयिक मुद्दों पर आधारित खबरें और विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं, जो बदलते सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को समझने में पाठकों की मदद करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ मीडिया और स्वच्छ लोकतांत्रिक व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।