जर्नलिस्टन्यूज़ चैनलफीचर्डमीडिया

अब राँची की मीडिया में नहीं दिखेगा युवा आकाश भार्गव का खिलता चेहरा, दिल्ली में निधन

राजनामा.कॉम। झारखंड की राजधानी राँची की मीडिया को एक बड़ा अघात लगा है। न्यूज11 भारत से जुड़े मशहूर टीवी जर्नलिस्ट आकाश भार्गव अब हमारे बीच नहीं रहे।

Now the blooming face of young Akash Bhargava will not be seen in the media of Ranchi died in Delhi 1उन्होंने शुक्रवार शाम करीब 07:15 में आखिरी सांस ली। वे काफी दिनों से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। उनका दिल्ली के आइएलबीएस अस्पताल में उनका करवाया जा रहा था।

लेकिन बीते देर शाम आकाश जिंदगी की जंग हार गए। पत्रकारिता के हर क्षेत्र में हर चुनौती को बड़ी बेबाक से शिकस्त देने वाले भार्गव मौत को मात नहीं दे पाए।

पत्रकार आकाश भार्गव का इस तरह चले जाना, किसी एक न्यूज चैनल के लिए नहीं, अपितु पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।  उनके अचानक चले जाने से पत्रकारिता जगत में मातम पसर गया है।

 

Raznama / Mukesh bhartiy

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका लक्ष्य ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक निष्पक्ष रूप से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राज़नामा (Raznama) के माध्यम से वे मीडिया आधारित स्थानीय, क्षेत्रीय और समसामयिक मुद्दों पर आधारित खबरें और विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं, जो बदलते सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को समझने में पाठकों की मदद करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ मीडिया और स्वच्छ लोकतांत्रिक व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।