ट्वीटरमीडियासोशल

एलन मस्क ने बताया, ट्विटर में क्यों हो रही ताबड़तोड़ छंटनी

राजनामा.कॉम। ट्विटर की कमान संभालते ही एलन मस्क एक के बाद एक बड़े फैसले लेते जा रहे हैं। पहले ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखाया, फिर पूरा बोर्ड भंग कर कंपनी की कमान अपने हाथों में ली, उसके बाद ब्लू टिक वाले अकाउंट होल्डर्स से चार्ज वसूलने का ऐलान किया और अब बड़े पैमाने पर छंटनी का सिलसिला शुरू कर दिया। इसी कवायद के तहत ट्विटर ने भारत में कई विभागों की पूरी टीम को ही निकाल दिया है।

एलन मस्क ने छंटनी को बताया ‘दुर्भाग्यपूर्ण’: एलन मस्क ने 7500 कर्मचारियों वाले ट्विटर से 3700 कर्मचारियों यानी करीब 50 फीसदी छंटनी को लेकर पहली बार बयान दिया है।

Elon Musk told why there is a lot of layoffs in Twitter 2

एलन मस्क ने छंटनी के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसके पीछे का कारण भी बताया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कंपनी को हर दिन चार मिलियन डॉलर (32,77,95,800 भारतीय रुपए) से अधिक का नुकसान हो रहा है।

एलन मस्क ने कहा कि ऐसे में उनके पास कार्यबल में कटौती के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।

उन्होंने यह भी कहा है कि जिन लोगों की छुट्टी हुई है, उन सभी लोगों को तीन महीने की एक्स्ट्रा सैलरी दी गई है, जो कानूनी रूप से आवश्यक से 50% अधिक है।

बता दें कि कानूनी रूप से किसी कर्मचारी को नौकरी से निकाले जाने की स्थिति में दो महीने का वेतन देना होता है।

एक्टिविस्ट पर फोड़ा नुकसान का ठीकरा: Elon Musk told why there is a lot of layoffs in Twitter 3इस बीच मस्क ने ट्विटर की आय में आई गिरावट और कंपनी को हो रहे भारी नुकसान का ठीकरा एक्टिविस्ट पर फोड़ दिया है।  मस्क ने कंपनी की आय में कमी के लिए ‘एक्टिविस्ट’ को जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘एक्टिविस्ट समूह ने विज्ञापनदाताओं पर भारी दबाव बनाया, जिससे ट्विटर की आय में भारी कमी हुई। यहां तक कि कंटेंट की निगरानी से भी कुछ नहीं बदला। हमने एक्टिविस्ट को खुश करने के लिए सबकुछ किया। वे अमेरिका में अभिव्यकित की आजादी को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं।’

भारत में किन-किन विभागों में की गई छंटनी: बता दें कि छंटनी से पहले भारत में कंपनी के 200 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे थे। ट्विटर ने वैश्विक स्तर पर कार्यबल में कमी करने की योजना के तहत भारत में अपने ज्यादातर कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में मार्केटिंग, कम्युनिकेशन और कंटेंट क्यूरेशन जैसे विभागों की पूरी टीम को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं इंजीनियरिंग व सेल्स से भी छंटनी की गई है।

हालांकि, अभी छंटनी का पूरा ब्यौरा नहीं मिला है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि भारत में नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति के तौर पर कितना भुगतान किया गया है।

दुनिया के कई बड़ी कंपनियों ने ट्विटर पर विज्ञापन नहीं देने का लिया फैसला, जानें बड़ी वजह

Raznama / Mukesh bhartiy

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका लक्ष्य ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक निष्पक्ष रूप से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राज़नामा (Raznama) के माध्यम से वे मीडिया आधारित स्थानीय, क्षेत्रीय और समसामयिक मुद्दों पर आधारित खबरें और विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं, जो बदलते सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को समझने में पाठकों की मदद करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ मीडिया और स्वच्छ लोकतांत्रिक व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।