जर्नलिस्टमीडिया

फर्जी पत्रकारों पर अब इस तरह लगाम लगाएगी पुलिस, हेल्पलाइन नबंर जारी

राजनामा.कॉम। खुद को पत्रकार बताकर लोगों को धमकाने, ब्लैकमेल करने, उगाही करने और अन्य तमाम तरह से परेशान करने वालों की अब खैर नहीं है।

दरअसल, इस तरह की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने फर्जी पत्रकारों पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है।

इसके तहत, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर (9454400290) जारी किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कमिश्नर का कहना है कि इस हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीके ठाकुर का कहना है कि काफी दिनों से लोग फर्जी पत्रकारों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायतें कर रहे थे, जिसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है। फर्जी खबर से सामाजिक माहौल बिगड़ने की आशंका भी रहती है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फर्जी पत्रकारों से पीड़ित व्यक्ति इस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। इस नंबर पर आने वाली शिकायतों की वह खुद गहनता से निगरानी करेंगे, साथ ही शिकायतकर्ता का नाम व फोन नंबर गोपनीय रखा जाएगा।

एलन मस्क ने Twitter डील को फिलहाल किया Hold, बताई ये वजह

नालंदाः DSP-SHO के नाम पर एक व्यक्ति से 2.30 लाख की वसूली के आरोपी रिपोर्टर गिरफ्तार, गया जेल

एक रिपोर्टर ने बिहारशरीफ डीएसपी और सोहसराय थानेदार के नाम पर 2.30 लाख रुपए वसूले, ऑडियो हुआ वायरल

खबरिया चैनल्स तोड़ रहे मर्यादाएं, कम से कम सनसनी तो न फैलाई जाए

चाय की चुस्की के साथ अखबार पढ़ने का युग खत्म, पत्रकारिता की साख बचाना बड़ी चुनौती : हरिवंश

Raznama / Mukesh bhartiy

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका लक्ष्य ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक निष्पक्ष रूप से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राज़नामा (Raznama) के माध्यम से वे मीडिया आधारित स्थानीय, क्षेत्रीय और समसामयिक मुद्दों पर आधारित खबरें और विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं, जो बदलते सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को समझने में पाठकों की मदद करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ मीडिया और स्वच्छ लोकतांत्रिक व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।