जर्नलिस्टमीडिया

बिहारः पत्रकार सुभाष हत्याकांड के आरोपी के घर पर यूं चला बुलडोजर

राजनामा.कॉम। बिहार के बेगुसराय जिले के परिहारा सहायक थाना क्षेत्र में साखू गांव में बीते दिनों हुए पत्रकार सुभाष हत्याकांड में आरोपियों के घर पर पुलिस ने शनिवार को बुलडोजर चला कर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की।

इससे पहले बीते 26 मई को बेगूसराय पुलिस ने सभी आरोपियों के घर ढोल बाजा बजाते हुए इश्तेहार चिपकाया था। सभी आरोपियों के गांव में 24 घंटे के अंदर समर्पण करने की बात पुलिस ने अनाउंस की थी।

समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने समर्पण नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई शनिवार दोपहर शुरू की।

गौरतलब है कि 20 मई को परिहारा सहायक थाना क्षेत्र के साखु गांव में चार की संख्या में आये अपराधियों ने पत्रकार सुभाष की हत्या कर दी थी।

इसके बाद पुलिस के द्वारा न्यायालय से नॉन बेलेबल वारंट लेने के बाद एक आरोपी ने कोर्ट में समर्पण किया था। वहीं, तीन आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

इसके बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर खगड़िया जिले के दो आरोपी के घर वह साखु गांव के दो आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई में जुटी हुई है।

बिहारः निजी न्यूज चैनल के प्रखंडस्तरीय रिपोर्टर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

फर्जी पत्रकारों पर अब इस तरह लगाम लगाएगी पुलिस, हेल्पलाइन नबंर जारी

एलन मस्क ने Twitter डील को फिलहाल किया Hold, बताई ये वजह

नालंदाः DSP-SHO के नाम पर एक व्यक्ति से 2.30 लाख की वसूली के आरोपी रिपोर्टर गिरफ्तार, गया जेल

एक रिपोर्टर ने बिहारशरीफ डीएसपी और सोहसराय थानेदार के नाम पर 2.30 लाख रुपए वसूले, ऑडियो हुआ वायरल

Raznama / Mukesh bhartiy

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका लक्ष्य ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक निष्पक्ष रूप से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राज़नामा (Raznama) के माध्यम से वे मीडिया आधारित स्थानीय, क्षेत्रीय और समसामयिक मुद्दों पर आधारित खबरें और विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं, जो बदलते सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को समझने में पाठकों की मदद करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ मीडिया और स्वच्छ लोकतांत्रिक व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।