जर्नलिस्टप्रिंटफीचर्डमीडिया

बिहारः अररिया जिला के रानीगंज में दैनिक जागरण संवादाता की गोली मारकर हत्या

राजनामा.कॉम। बिहार के अररिया जिला अंतर्गत रानीगंज के दैनिक जागरण के रिपोर्टर विमल कुमार यादव की आज सुबह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने सुबह सुबह उनके घर का दरवाजा खटखटाया और आवाज देकर बाहर बुलाया। विमल ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला, बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रानीगंज थाना क्षेत्र बेलसरा के हीरो शोरूम के पीछे स्थित घर का है।

इससे दो साल पहले इनके सरपंच भाई की इसी तरह बदमाशों ने हत्या कर दी थी। जिसमें वे मुख्य गवाह थे और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मुख्य गवाह होने के कारण बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। कारण बदमाशों द्वारा कई बार गवाही नहीं देने से रोका था, बावजूद इसके कोर्ट में चल रहे ट्रायल के दौरान इन्होने अपने भाई के हत्यारे के खिलाफ गवाही दी थी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल लाया गया है और विमल कुमार यादव अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी और पत्नी को छोड़ गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

घटना के संदर्भ में मृतक की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि सुबह में घर का दरवाजा पीटकर उनके पति का नाम लेकर हल्ला किया जा रहा था।दोनों उठकर वह घर का दरवाजा और ग्रिल खोल रही थी। इसी क्रम में उसके पति मुख्य गेट खोलकर ज्योंही दरवाजे पर पहुंचे की गोली चलने की आवाज हुई।

जिसके बाद उसके पति ने हल्ला कर उसे आवाज दिया। जब वह दौड़ कर वहां पहुंची तो पति को खून से लथपथ पाया और उन्होंने गोली मारने की जानकारी दी। सुबह के वेला में अधिक लोग बाहर नहीं थे। जिसके बाद वह चिल्लाकर अगल बगल के लोगों को जानकारी दी और फिर मौके पर लोग जमा हुए और रानीगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई।

जिसके बाद रानीगंज थाना अध्यक्ष कौशल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को लेकर पहले रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद भारी भीड़ को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया।

पूजा देवी ने बताया कि दो साल पहले उनके देवर गब्बू यादव की भी बदमाशों ने इसी तरह हत्या कर दी थी और मामले में उनके पति विमल कुमार यादव मुख्य गवाह थे। केस ट्रायल पर कोर्ट में चल रहा था। जिसमें बदमाशों के द्वारा बार बार इसे गवाही देने से मना किया जा रहा था और कुछ दिन पहले ही इन्होंने कोर्ट में गवाही दी थी। आशंका है कि उनके देवर के हत्यारे ने ही उनके पति की हत्या करने के घटना को अंजाम दिया।

घटना को लेकर लोगों में तीव्र आक्रोश है। दो दिन पहले ही रानीगंज में एक कारोबारी को भी बदमाशों ने उनके प्रतिष्ठान में घुसकर गोली मार दिया था। घटना के बाद भारी संख्या में जिले के पत्रकार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं और घटना को लेकर तीव्र आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

Raznama / Mukesh bhartiy

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका लक्ष्य ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक निष्पक्ष रूप से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राज़नामा (Raznama) के माध्यम से वे मीडिया आधारित स्थानीय, क्षेत्रीय और समसामयिक मुद्दों पर आधारित खबरें और विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं, जो बदलते सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को समझने में पाठकों की मदद करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ मीडिया और स्वच्छ लोकतांत्रिक व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।