ईलेक्ट्रॉनिकजर्नलिस्टफीचर्डमीडिया

टीवी एंकर दीपक चौरसिया को सीएम योगी का गोपनीय पत्र भी नहीं बचा सका, पॉक्सो कोर्ट से गैर जमानती वॉरंट जारी

राजनामा.कॉम। मशहूर टीवी पत्रकार दीपक चौरसिया के खिलाफ गुड़गांव की पॉक्सो कोर्ट ने गैर जमानती वॉरंट जारी किया है। दीपक चौरसिया के खिलाफ आसाराम यौन उत्पीड़न केस में 2013 में 10 साल की बच्ची और उसके परिवार का वीडियो ऑन एयर करने का आरोप है।

इस अश्लील वीडियो को ऑन एयर करने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस मामले में दीपक चौरसिया को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुए।

दीपक चौरसिया के वकील की ओर से कहा गया कि मेरे मुवक्किल का यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इंटरव्यू है, लिहाजा वह कोर्ट नहीं आ सकते। लेकिन बावजूद इसके गुरुग्राम एडिशनल सेशन जज शशि चौहान ने दीपक चौरसिया को कोई राहत नहीं दी और उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी कर दिया।

दीपक चौरसिया के वकील ने कोर्ट से अपील की थी कि दीपक चौरसिया को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने से छूट दी जाए, लेकिन कोर्ट ने इस अपील को खारिज कर दिया।

कोर्ट ने कहा कि जो आवेदन दिया गया है, उसमे दीपक चौरसिया या उनके वकील की ओर से कोई एफिडेविट नहीं है।यही नहीं ऐसा कोई सबूत या दस्तावेज भी पेश नहीं किया गया, जिसके आधार पर उन्हें छूट दी जाए।

कोर्ट में चौरसिया के वकील ने कहा कि सीएम योगी का उन्हें इंटरव्यू लेना था, इसलिए वह पेश नहीं हो सके, उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया है।

यही नहीं दीपक चौरसिया के वकील ने कोर्ट में योगी सरकार के शीर्ष अधिकारी का एक पत्र भी पेश किया। लेकिन इस गोपनीय पत्र पर कोर्ट ने कहा कि यह दीपक चौरसिया को संबोधित करते हुए नहीं है।

कोर्ट में गोपनीय पत्र को साझा किए जाने पर जज ने तीखी टिप्पणी की और कहा कि यह एक गोपनीय पत्र है, आप इसे कैसे कोर्ट में पेश कर सकते हैं।

वहीं अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि जिस दिन केस दर्ज हुआ था, उस दिन भी दीपक चौरसिया कोर्ट में पेश नहीं हुए। वह जान बूझकर सुनवाई में देरी चाहते हैं। दीपक चौरसिया के खिलाफ इससे पहले भी वारंट जारी हो चुका है।

Raznama / Mukesh bhartiy

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका लक्ष्य ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक निष्पक्ष रूप से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राज़नामा (Raznama) के माध्यम से वे मीडिया आधारित स्थानीय, क्षेत्रीय और समसामयिक मुद्दों पर आधारित खबरें और विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं, जो बदलते सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को समझने में पाठकों की मदद करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ मीडिया और स्वच्छ लोकतांत्रिक व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।