राजनामा.कॉम। झारखंड के द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां की नई कमेटी का रविवार को शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया।
जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल सभागार में सरायकेला नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, एवं जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष बी श्रीनिवास ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अपने संबोधन में एडीसी सुबोध कुमार ने द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के गठन को एक ऐतिहासिक पहल बताया।
उन्होंने पत्रकारों को समाज का आईना बताया और कहा स्वच्छ छवि की पत्रकारिता लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। इसे बरकरार रखने की जरूरत है।
ओएसडी प्रदीप कुमार ने निष्पक्ष पत्रकारिता को वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत बताया।
उन्होंने बताया, कि जिस तरह से पत्रकारों का शोषण हो रहा है। ऐसे में पत्रकारों के लिए एक मजबूत संगठन बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने हर स्तर पर पत्रकारों को एकजुट होने की बात कही।
इससे पूर्व सभी पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के संस्थापक स्वर्गीय विनोद शरण के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
वहीं नेपाल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनूप तिवारी ने भारत-नेपाल के संबंधों को स्वस्थ पत्रकारिता के जरिए मजबूत करने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया, कि हाल के दिनों में जिस तरह से भारत-नेपाल के संबंधों में कटुता आई है। ऐसे में पत्रकारों की भूमिका काफी अहम हो जाती है। क्योंकि भारत और नेपाल दोनों एक दूसरे के पूरक रहे हैं।
उन्होंने द प्रेस क्लब आफ सरायकेला-खरसावां के गठन को ऐतिहासिक और भारत नेपाल के पत्रकारों के लिए भविष्य संभावना बताया।
वही द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए संगठन से जुड़े पत्रकार सदस्यों को हर संभव सहयोग करने की बात कही।