जर्नलिस्टन्यूज़ चैनलफीचर्डमीडिया

अब राँची की मीडिया में नहीं दिखेगा युवा आकाश भार्गव का खिलता चेहरा, दिल्ली में निधन

राजनामा.कॉम। झारखंड की राजधानी राँची की मीडिया को एक बड़ा अघात लगा है। न्यूज11 भारत से जुड़े मशहूर टीवी जर्नलिस्ट आकाश भार्गव अब हमारे बीच नहीं रहे।

Now the blooming face of young Akash Bhargava will not be seen in the media of Ranchi died in Delhi 1उन्होंने शुक्रवार शाम करीब 07:15 में आखिरी सांस ली। वे काफी दिनों से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। उनका दिल्ली के आइएलबीएस अस्पताल में उनका करवाया जा रहा था।

लेकिन बीते देर शाम आकाश जिंदगी की जंग हार गए। पत्रकारिता के हर क्षेत्र में हर चुनौती को बड़ी बेबाक से शिकस्त देने वाले भार्गव मौत को मात नहीं दे पाए।

पत्रकार आकाश भार्गव का इस तरह चले जाना, किसी एक न्यूज चैनल के लिए नहीं, अपितु पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।  उनके अचानक चले जाने से पत्रकारिता जगत में मातम पसर गया है।

 

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker