Home ईलेक्ट्रॉनिक राँची में पत्रकार पर जानलेवा हमला का मुख्य आरोपी गया के टेकारी...

राँची में पत्रकार पर जानलेवा हमला का मुख्य आरोपी गया के टेकारी में धराया

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। राँची पुलिस ने समाचार प्लस न्यूज से जुड़े वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी आकाश बेंगा को बिहार के गया जिला के टेकारी से दबोचा है।

Main accused of murderous attack on journalist in Ranchi arrested in Tekari of Gaya 1पुलिस अकाश बेंगा को लेकर रांची आ रही है। इससे पहले पुलिस एक आरोपी नीतीश केरकेट्टा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

रांची पुलिस द्वारा आकाश बेंगा को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया था।  एक टीम को पश्चिम बंगाल और दूसरी टीम को बिहार भेजा गया था।

बता दें कि रांची सदर थाना क्षेत्र के तिरिल बस्ती में समाचार प्लस के वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर हत्या की नीयत से जानलेवा हमला किया गया था। बैजनाथ तिरिल तालाब के पास अचेत अवस्था में पड़े हुए थे।

देर रात तीन बजे पीसीआर टीम की नजर उन पर पड़ी तो उठाकर रिम्स में भर्ती कराया। उनके गर्दन और सिर पर घातक हथियार से प्रहार के निशान पाए गए। उन्‍हें रिम्स के न्यूरो वार्ड के आइसीयू में भर्ती किया गया है।

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पत्रकारों में आक्रोश था और लगातार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version