Home जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुरः रवि बने कार्यकारी अध्यक्ष तो संतोष, अन्नी और...

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुरः रवि बने कार्यकारी अध्यक्ष तो संतोष, अन्नी और श्याम को महासचिव की जिम्मेवारी

* अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने की कार्यकारिणी कमेटी की घोषणा * * क्लब के पूर्व के सभी वरिष्ठ साथियों को सलाहकार समिति में किया गया शामिल *

0

राजनामा ( एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क )। प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी समिति सदस्यों के नामों की घोषणा रविवार को अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने की।

Press Club of Jamshedpur Ravi became the working president then Santosh Anni Shyam the responsibility of the general secretaryइसमें दैनिक भास्कर के वरीय पत्रकार संतोष कुमार और ई टीवी भारत के पत्रकार रवि झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। जबकि वरीय पत्रकार अन्नी अमृता और प्रभात खबर के वरीय पत्रकार श्याम झा को महासचिव की जिम्मेदारी दी गयी।  वही वरीय उपाध्यक्ष दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार बीके ओझा को बनाया गया।

बिष्टुपुर खालसा क्लब में आयोजित क्लब के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों व सदस्यों के नामों की घोषणा के बाद उन्हें प्रमाणपत्र और बुके देकर सम्मानित किया।

इसके पूर्व नवनिर्वाचित अध्यक्ष को मुख्य चुनाव पदाधिकारी व वरिष्ठ पत्रकार आइके ओझा ने संजीव भारद्धाज को अध्यक्ष का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

मालूम हो कि शहर में पहली बार चुनाव प्रक्रिया से प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का अध्यक्ष चुना गया है। बीते शुक्रवार को हुए चुनाव में संजीव भारद्वाज के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्हें कमेटी विस्तार की जिम्मेदारी दी गयी थी।

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में क्लब के पूर्व अध्यक्ष बी श्रीनिवास, महामंत्री गुलाब सिंह और संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेश सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उपस्थित सभी अतिथियों को अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया।

अतिथियों ने अपने संबोधन में क्लब व पत्रकार एकता की बात करते हुए उनके और उनके परिवार की हर सुख दुख में मजबूती से खड़ा रहने की नसीहत दी। स्वागत भाषण वरीय पत्रकार कौशल सिंह ने दिया जबकि कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार ने किया।

कमेटी एक नजर में…

सलाहकार समिति: ईश्वर कृष्ण ओझा, केके मिश्रा, ब्रजेश सिंह, बृजमोहन गुप्ता, विनायक सिंह, बी श्रीनिवास, गुलाब सिंह, अरिंदम सिन्हा, कौशल किशोर, रघुवंशमणी सिंह, सलीम अहमद, जीके दुबे, चंद्रभूषण सिंह, देवाशीष सरकार, मनीष कुमार सिन्हा, विजय प्रताप सिंह (सेवानिवृत जज)।

विधि सलाहकार: सुधीर कुमार पप्पू

उपाध्यक्ष : ललित दुबे, मनोज सिंह, शमीम जमशेदपुरी, आनंद मिश्रा, डॉ प्रमोद, मो परवेज, विनोद जॉन पाल।

सचिव: सुमित झा, वेद प्रकाश गुप्ता, अनवर शरीफ, लाला जबीं, राकेश सिंह, सुनील आनंद।

सह सचिव: गंगाधर पांडेय मनमन, धनंजय कुमार

कोषाध्यक्ष: संतोष मिश्रा,

सह कोषाध्यक्ष: जितेंद्र कुमार, चंद्रशेखर

मीडिया प्रभारी: शंकर अग्रवाल, श्याम कुमार

कार्यकारिणी सदस्य: कुमुद जेनामनी, अमित तिवारी, स्मिता कुमारी, सुनील पांडे, रवि शंकर, जितेंद्र कुमार, सुरजन सिंह, प्रवीण सेठी, नीरज तिवारी पप्पू, मनप्रीत सिंह, रुद्रानंद झा, अरविंद श्रीवास्तव, गौतम ओझा, पवन मिश्रा, डॉ मिथिलेश चौबे, अरविंद सिंह, कुलविंदर सिंह, अन्नू कुमारी, गौतम मल्लिक, अन्वेष अंबष्ठा, चरणजीत सिंह, राजेश ठाकुर, परविंदर भाटिया, राहुल सिंह तोमर, प्रियरंजन, शैलेश कुमार, संजीव कुमार, सुनील सिंह, चंद्रशेखर, मनीष कुमार।

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version