Home जर्नलिस्ट बिहारः पत्रकार सुभाष हत्याकांड के आरोपी के घर पर यूं चला बुलडोजर

बिहारः पत्रकार सुभाष हत्याकांड के आरोपी के घर पर यूं चला बुलडोजर

0

राजनामा.कॉम। बिहार के बेगुसराय जिले के परिहारा सहायक थाना क्षेत्र में साखू गांव में बीते दिनों हुए पत्रकार सुभाष हत्याकांड में आरोपियों के घर पर पुलिस ने शनिवार को बुलडोजर चला कर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की।

इससे पहले बीते 26 मई को बेगूसराय पुलिस ने सभी आरोपियों के घर ढोल बाजा बजाते हुए इश्तेहार चिपकाया था। सभी आरोपियों के गांव में 24 घंटे के अंदर समर्पण करने की बात पुलिस ने अनाउंस की थी।

समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने समर्पण नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई शनिवार दोपहर शुरू की।

गौरतलब है कि 20 मई को परिहारा सहायक थाना क्षेत्र के साखु गांव में चार की संख्या में आये अपराधियों ने पत्रकार सुभाष की हत्या कर दी थी।

इसके बाद पुलिस के द्वारा न्यायालय से नॉन बेलेबल वारंट लेने के बाद एक आरोपी ने कोर्ट में समर्पण किया था। वहीं, तीन आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

इसके बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर खगड़िया जिले के दो आरोपी के घर वह साखु गांव के दो आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई में जुटी हुई है।

बिहारः निजी न्यूज चैनल के प्रखंडस्तरीय रिपोर्टर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

फर्जी पत्रकारों पर अब इस तरह लगाम लगाएगी पुलिस, हेल्पलाइन नबंर जारी

एलन मस्क ने Twitter डील को फिलहाल किया Hold, बताई ये वजह

नालंदाः DSP-SHO के नाम पर एक व्यक्ति से 2.30 लाख की वसूली के आरोपी रिपोर्टर गिरफ्तार, गया जेल

एक रिपोर्टर ने बिहारशरीफ डीएसपी और सोहसराय थानेदार के नाम पर 2.30 लाख रुपए वसूले, ऑडियो हुआ वायरल

error: Content is protected !!
Exit mobile version