Home मीडिया सीएम का गांव पहुंची बीबीसी टीम ने की फेसबुक लाइव रिपोर्टिंग

सीएम का गांव पहुंची बीबीसी टीम ने की फेसबुक लाइव रिपोर्टिंग

0

राजनामा.कॉम। आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नालंदा जिला स्थित पैत्रिक गांव कल्याण बिगहा में चुनावी नब्ज टटोलने वरिष्ठ पत्रकार सीटू तिवारी-बीबीसी टीम पहुंची।

bbc hindi cm nitish kalyanbigha facebook live reporting 2वेशक आज की उभरती मीडिया के आकाश में महिला पत्रकारों की सक्रियता का अपना मजबूत स्थान है। जहां बीबीसी हिन्दी के पत्रकार सीटू तिवारी की लेखनी और नजरिया के अपने मायने होते हैं।

सीटू जी की हर रिपोर्ट आम जिज्ञाषु ही नहीं खंगालते, बल्कि मीडिया से जुड़े नवकर्मी के लिए भी उनकी सरल भाषा  और सूचना संप्रेषण शैली एक पाठशाला मानी जाती है।

उस गांव से बीबीसी संवाददाता कीर्ति दूबे और बुशरा शेख़ ने “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गाँव कल्याण बिगहा में लोग क्यों उनसे नाराज़ हैं?” पहलु को लेकर लाईव फेसबुक रिपोर्टिंग भी की। आईए आप भी देखिए-समझिए वह लाइव रिपोर्टिंग….

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-g1pliRHMfY[/embedyt]

फ्रांसीसी प्रतिस्पर्धा नियामक ने गूगल पर लगाया 59.2 करोड़ डॉलर का जुर्माना

Exit mobile version