Home ट्वीटर रांची सांसद संजय सेठ ने सीएम हेमंत को लिखा- ‘पत्रकार बसंत साहू...

रांची सांसद संजय सेठ ने सीएम हेमंत को लिखा- ‘पत्रकार बसंत साहू को अविलंब रिहा करे सरकार’

0

राजनामा.कॉम। रांची के सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर चाण्डिल के पत्रकार वसंत साव को अविलंब रिहा करने की मांग की है

ranchi mp sanjay seth to cm hemant 2उक्त जानकारी सांसद प्रेस प्रतिनिधि संजय पोद्दार ने मीडिया को देते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व पत्रकार बसंत साव ने सरायकेला खरसावां के उपायुक्त से कोरोना से संबंधित जानकारी ली थी और इस ऑडियो को उन्होंने न्यूज़ के माध्यम से चलाया था।

इस ऑडियो में ऐसा कुछ भी आपत्ति जनक नहीं था, इसके बाबजूद पत्रकार बसंत साव पर गैर जमानती धारा लगाकर मुकदमा दायर कर आनन-फानन में जेल भेज दिया गया।

पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। लोकतंत्र में ऐसी कार्रवाई का कोई स्थान नहीं है। प्रशासन द्वारा की गई यह कार्रवाई बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

सांसद सेठ ने मुख्यमंत्री से इस मामले की जांच कर पत्रकार को अविलंब रिहा करने और  उन पर किए गए मुकदमे को तुरंत वापस लेने की मांग की है

error: Content is protected !!
Exit mobile version