Home जर्नलिस्ट SP-DC के आश्वासन पर पत्रकारों का धरना-प्रदर्शन खत्म, ADM करेंगे जाँच

SP-DC के आश्वासन पर पत्रकारों का धरना-प्रदर्शन खत्म, ADM करेंगे जाँच

0

राजनामा.कॉम। झारखंड राज्य के सरायकेला जिला में  दो पत्रकारों के साथ न्यूज़ कवरेज के दौरान गम्हरिया थाना प्रभारी द्वारा बदसलूकी किए जाने के मामले पर पत्रकारों एवं पुलिस के साथ बुधवार देर शाम जारी गतिरोध जिले के उपायुक्त एवं एसपी की पहल के बाद समाप्त हो गया है।

Hemantraj Journalists of Seraikela are sitting on dharna for 20 hours SP DCs sleep is not breaking 2दोनों ही पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी द्वारा पत्रकारों के साथ किए गए दुर्व्यवहार मामले पर खेद जताते हुए भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होने देने का भरोसा दिलाया।

साथ ही गम्हरिया थाना प्रभारी को 5 दिनों के अवकाश पर भेजने का निर्णय लिया गया।

इस बीच एसडीओ के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित कर चार दिनों के भीतर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के बाद कार्यवाई किए जाने का भरोसा दिलाया। दोनों ही पदाधिकारियों ने जिले में पुलिस-प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच भविष्य में सम्बंध प्रगाढ़ बनाए रखने का भरोसा दिलाया है।

वार्ता के दौरान द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां एवं ASIM के पदाधिकारी एवं सदस्य पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने आपसी सहमति से आंदोलन समाप्त करते हुए पुनः आपसी तालमेल के साथ काम करने की बात कहीं।

 

हेमंतराजः 20 घंटों से धरना पर बैठे हैं सरायकेला के पत्रकार, नहीं टूट रही एसपी-डीसी की नींद
पत्रकारिता पर 25 महान चिंतकों के अनमोल विचार
गम्हरिया थानेदार को तुरंत हटाने की मांग को लेकर धरना पर बैठे सरायकेला के पत्रकार
मरता क्या न करता, ऐसे शोषक ‘मीडिया महारथी’ के हाथों कब तक लुटता रहता ?
IAS अफसर ने महिला पत्रकार को भेजे आपत्तिजनक फोटो-मैसेज, FIR  दर्ज

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version