Home जर्नलिस्ट हेमंतराजः 20 घंटों से धरना पर बैठे हैं सरायकेला के पत्रकार, नहीं...

हेमंतराजः 20 घंटों से धरना पर बैठे हैं सरायकेला के पत्रकार, नहीं टूट रही एसपी-डीसी की नींद

2

राजनामा.कॉम। झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिले के पत्रकार गम्हरिया थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग को लेकर पिछले 16 घंटों से पत्रकारों पर हमले के मामले को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। बावजूद इसके सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी कुम्भकर्णी निंद्रा में सोए हैं।

Hemantraj Journalists of Seraikela are sitting on dharna for 20 hours SP DCs sleep is not breaking 2यहां तक कि जिले के एसपी आंदोलित पत्रकारों की सुनने को तैयार भी नहीं है। जिले के उपायुक्त भी मामले पर संज्ञान लेने से कतरा रहे हैं।

जिले के पत्रकार मंगलवार शाम से ही धरने पर बैठे हुए थे। वहीं आज बुधवार को पत्रकारों ने रोष मार्च निकाला और जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं।

हद तो ये है कि पत्रकारों के मामले में राजनीतिक दल और जनप्रतिनिधियों ने भी चुप्पी साध रखी है। आंदोलित पत्रकार थानेदार के निलंबन से कम कोई शर्त मानने को तैयार नहीं हैं।

फिलहाल जिले के पत्रकार जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे हुए हैं और उधर जिले की विधि व्यवस्था के लिए जिम्मेवार एसपी और डीसी सुसुप्तावस्था की मुद्रा में हैं।

 

 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version