राजनामा.कॉम। झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिले के पत्रकार गम्हरिया थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग को लेकर पिछले 16 घंटों से पत्रकारों पर हमले के मामले को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। बावजूद इसके सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी कुम्भकर्णी निंद्रा में सोए हैं।
यहां तक कि जिले के एसपी आंदोलित पत्रकारों की सुनने को तैयार भी नहीं है। जिले के उपायुक्त भी मामले पर संज्ञान लेने से कतरा रहे हैं।
जिले के पत्रकार मंगलवार शाम से ही धरने पर बैठे हुए थे। वहीं आज बुधवार को पत्रकारों ने रोष मार्च निकाला और जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं।
हद तो ये है कि पत्रकारों के मामले में राजनीतिक दल और जनप्रतिनिधियों ने भी चुप्पी साध रखी है। आंदोलित पत्रकार थानेदार के निलंबन से कम कोई शर्त मानने को तैयार नहीं हैं।
फिलहाल जिले के पत्रकार जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे हुए हैं और उधर जिले की विधि व्यवस्था के लिए जिम्मेवार एसपी और डीसी सुसुप्तावस्था की मुद्रा में हैं।
-
पत्रकारिता पर 25 महान चिंतकों के अनमोल विचार
-
गम्हरिया थानेदार को तुरंत हटाने की मांग को लेकर धरना पर बैठे सरायकेला के पत्रकार
-
मरता क्या न करता, ऐसे शोषक ‘मीडिया महारथी’ के हाथों कब तक लुटता रहता ?
-
IAS अफसर ने महिला पत्रकार को भेजे आपत्तिजनक फोटो-मैसेज, FIR दर्ज
-
सोनू सूद अब बनेंगे टीवी एंकर, इस शो को करेंगे होस्ट !