Sunday, December 3, 2023
अन्य

    दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में अचानक आई बाढ़, 8 की मौत, दर्जनों लापता

    जलपाईगुड़ी (इंडिया न्यूज रिपोर्टर)। विजयदशमी के अवसर पर जलपाईगुड़ी जिले में माल नदी में देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान अचानक आयी बाढ़ में कम से कम आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई तथा कई अन्य लापता हैं।घटना के वक्त सैकड़ों की संख्या में लोग माल नदी के तट पर विसर्जन के लिए एकत्र थे।

    जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मोमिता गोदरा ने पीटीआई/भाषा से कहा, ‘‘अचानक आयी बाढ़ में लोग बह गए। अभी तक आठ शव बरामद हुए हैं और हमने करीब 50 लोगों को सुरक्षित निकाला है।”

    उन्होंने कहा, ‘‘खोज और बचाव अभियान जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

    पुलिस अधीक्षक देवर्षि दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को देवी दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के मल नदी में आई बाढ़ में 8 लोगों की मौत हो गई। कई के लापता होने की आशंका है। कई लोग नदी में फंस गए और कई बह गए। एनडीआरएफ और नागरिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। बचाव जारी है।”

    संबंधित खबरें

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    एक नजर

    - Advertisment -
    error: Content is protected !!