Sunday, December 3, 2023
अन्य

    दहेजलोभियों ने विवाहिता और उसके पुत्र-पुत्री को जहर देकर एक साथ मार डाला

    इंडिया न्यूज रिपोर्टर डेस्क। बिहार के नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बढ़ाई चकियापर गांव में आज शुक्रवार की दोपहर निर्दयी पति ने अपनी पत्नी और मासूम पुत्र-पुत्री को जहर देकर एक साथ मार डाला।

    इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।Mother daughter son died by giving poison to dowry lovers all three bodies recovered mother in law arrested 2

    इस्लामपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के अनुसार मृत महिला की सास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी पति गुड्डू पासवान मौके से फरार है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

    मरने वालों की पहचान गुड्डू पासवान की पत्नी ज्ञानती देवी, साहिल कुमार (3) और स्नेहा कुमारी (1) के रूप में हुई है।

    मृत महिला के बहनोई निरंजन पासवान ने बताया कि ज्ञानती की शादी 2015 में गुडडू पासवान से हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही दहेज के लिए पति उसे प्रताड़ित किया करता था।

    कुछ दिनों पूर्व भी उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। पंचायती के बाद मारपीट नहीं करने के शर्त पर उसे ससुराल जाने दिया गया था।

    गुरुवार रात भी निरंजन रुपए की मांग करने लगा, तभी दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद पति चुपके से खाना में जहर देकर घर छोड़ फरार हो गया।

    खाना खाने के बाद जब सभी सोने चली गयी, तब तबियत खराब हुआ तो उसने फोन कर जहर देने की बात बतायी।आनन-फानन में मायके वाले गांव पहुंचे और इलाज के लिए तीनों को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।

    ओमिक्रॉन की भीषण चपेट में ब्रिटेन, 24 घंटे में न्यू कोविड वेरिएंट के 1 करोड़ नए मामले

    हरियाणा के सीएम ने लिया कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन, पढ़ेंगे जापानी भाषा

    कोरोना की ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर गंभीर बनें, जानें इसका मुख्य लक्षण

    कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से हड़कंप, केंद्र सरकार ने राज्यों की बुलाई बैठक

    सिर्फ 48 घंटे में गवाही, बहस और सजा भी, मामला 4 साल की बच्ची संग कुकर्म का

    संबंधित खबरें

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    एक नजर

    - Advertisment -
    error: Content is protected !!