अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      आरटीआई के दायरे में है निलबंन और आरोप-पत्र की जानकारी

      images7
      केंद्रीय सूचना आयोग ने कहा है कि सरकारी अधिकारियों को जारी निलंबन आदेश और आरोप-पत्र व्यक्तिगत जानकारी के दायरे में नहीं आते और सूचना के अधिकार कानून के तहत उनका खुलासा किया जाना चाहिए। आयोग ने कहा कि आरोप पत्र और निलंबन आदेश जन कार्यकलाप का हिस्सा होते हैं और उन्हें व्यक्तिगत सूचना नहीं कहा जा सकता।
      एक आवेदक ने अपने आरटीआई आवेदन में सिंडिकेट बैंक के निलंबित अधिकारियों और उन अधिकारियों की सूची मांगी थी जिनके खिलाफ आरोप पत्र दायर हैं। बैंक ने सूचनाएं देने से इंकार करते हुए कहा कि आवेदन में जनहित नहीं है। यह तीसरे पक्ष की सूचना है इससे जांच और विभागीय पूछताछ प्रभावित होगी।
      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!