Friday, December 8, 2023
अन्य

    बड़ा फर्क है न.1 जर्नलिस्ट.काम के सूरत और सीरत में!!

    भडास4मीडिया से पता चला कि आईबीएन के आसुतोष जी के हाथो ईलेक्ट्रोनिक मीडया (टीवी जर्नलिज्म) मे उन्नत प्रशिक्षण हेतु एक न.1 जर्नलिस्ट.काम नामक बेबसाईट का शुभारंभ क्या गया किया गया है.

    no3संबन्धित सूचना मे उक्त बेबसाईट का लिंक भी था.इस बेबसाईट का आंकलण करने पर शुरू मे विचारोतेजक लगा.मैने इसका नियमित गहन अध्ययन किया.लगा कि मीडिया के नाम पर नई प्रतिभाओ के शोषण के आलोक मे एक तारिफेकाबिल पहल है.लेकिन बाद मे समझ मे आया….नतीजा वही पुराने ढाक के तीन पात……..मीडिया मे प्रतिभा विकास के नाम पर अभी खेल जारी है……!no.
    प्रथम बार मैने देखा कि आन लाइन कोर्स का शुल्क 2000रू.निर्धारित है.शुल्क का भुगतान चेक या डीडी से निर्देशित था.उसके बाद निर्धारित अवधि के भीतर 1500रू. देय लिखा था. अगले दिन निर्धारित अवधि के भीतर 1000रू. देय लिखित था.मैने 1000रू. का बैंक ड्राफ्ट निबन्धित डाक से भेज दिया.
    कई दिनो तक no1कोई प्रत्युतर नही मिलने पर फोन से संपर्क किया तो प्राप्त नही होने की सूचना दी गई.फिर मैने ड्राफ्ट,बैंक-डाकघर रशीद की स्कैन कापी ई-मेल द्वारा भेजी.
    उसके बाद मैने कई बार न.1 जर्नलिस्ट.काम से फोन पर संपर्क किया लेकिन, हर बार निबन्धित डाक न मिलने की सूचना दी गई.करीव महीना भर बाद निबन्धित डाक वापस लौट आया.डाकिया ने क्रमशः एक सप्ताह तक लिफाफे के पिछे पता गलत होने की पुष्टि की थी.no4

    इस सन्दर्भ मे विशेष कहूँ तो खाया-पिया कुछ नहीं और गिलास तोडा 12 रूपये का वाली कहावत ही चरितार्थ हुई. बैंक ड्राफ्ट बनाने-निबन्धित डाक से भेजने पुनः बैंक ड्राफ्ट रद्द कराने मे 200रू खर्च हो गये. अब आप ही बताईये कि आप इसे क्या कहेगे?

     

    संबंधित खबरें

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    एक नजर

    - Advertisment -
    error: Content is protected !!