राज़नामा न्यूज। दिल थाम के इस वीडियो को देखिए। कमजोर दिल वालों के लिए इस वीडियो को देखना आसान नहीं होगा।
यह नजारा है डालटेनगंज-रांची रोड के मनिका के सतबरवा जंगल का। जहां रात के लगभग 10:00 बजे एक व्यक्ति बीच सड़क पर बचाओ बचाओ की आवाज लगा रहा था।
इसी दौरान टीवी चैनल अजेय भारत की टीम डाल्टेनगंज से रांची लौट रही थी। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार अनूप सोनू और उनके साथ सहयोगी मुर्शीद भी मौजूद था। जहां उन्होंने देखा एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल है। सामने एक टैंकर पलटा हुआ है।
अनूप सोनू को यह समझते देर न लगी कि टैंकर तेजाब से भरा हुआ था और वह व्यक्ति जो टैंकर का चालक था तेजाब से बुरी तरह झुलस गया है।
बगैर देर किए उन्होंने फॉरेन एंबुलेंस को सूचना दी और आते जाते गाड़ियों को रुकवा कर उनसे पानी ले चालक के शरीर को ठंडा करने का प्रयास किया।
इसी बीच एंबुलेंस पहुंची और उसमें बिठाकर चालक को अस्पताल भिजवाया। चालक की स्थिति बेहद ही गम्भीर बनी हुई थी। उम्मीद करते हैं कि ईश्वर उसकी रक्षा करे।
गर्व है वरिष्ठ पत्रकार अनूप सोनू के जज्बे पर जिन्होंने पत्रकारिता धर्म निभाते हुए मानवता की मिशाल पेश की।