झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सरकार तीन हजार लोगों के फोन कॉल टेप कर रही है यह किसी व्यक्ति की निजता और सुरक्षा से खिलवाड़ है।
उन्होंने आशंका जतायी कि उनका फोन कॉल भी टेप हो रहा है।
बाबूलाल शुक्रवार को झाविमो कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़। उन्होंने विशेष जांच दल गठित कर फोन टेपिंग की जांच कराने की मांग की।
उन्होंने कहा कि वह शनिवार को राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मिलेंगे। वे राज्यपाल को सरकार के कार्याकलापों की जानकारी देंगे़।
बाबूलाल ने कहा कि जिन लोगों के फोन कॉल टेप हो रहे हैं, उनमें राजनेता, पत्रकार, वकील, ठेकेदार व व्यवसायी शामिल हैं। यह राज्य सरकार की कार्यप्रणाली को दर्शाता है कि कैसे काम-काज हो रहा है। इस तरह के कार्यों से नाजायज चीजों को बल मिलता है और पैसे की वसूली होती है।
कुछ लोगों ने इसे धंधा भी बना लिया है। उन्होंने कहा कि फोन टेपिंग वैसे लोगों की होती है, जिनसे देश को खतरा होता है़ । ऐसे में जिलास्तर पर पुलिस अधीक्षक गृह सचिव के निर्देश पर अपना काम करते हैं। सरकार के स्तर पर लिखित अनुमति मिलने पर ही ऐसा किया जा सकता है।