झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास इन दिनों राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं और उससे हो रही मौत को लेकर बहुत दुखी है, इसलिए उन्होंने सभी दुपहिये वाहन का प्रयोग करनेवाले लोगों से अपील की है कि वे दुपहिये वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने।
उनके निर्देश पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने एक विज्ञापन भी निकाला है, जिसमें वे स्वयं पीछे की सीट पर बैठे हुए है और हेलमेट पहने हुए है। विज्ञापन में यह भी कहा गया है कि अगर सीएम हेलमेट पहन सकते हैं तो आप क्यों नहीं।
ठीक इसके दूसरी ओर उन्हीं के प्रेस एडवाइजर योगेश किसलय है, जो अपने फेसबुक के प्रोफाइल में ऐसा फोटो डाले हुए है, जिसमें वे बिना हेलमेट के प्रेस लिखे हुए अपने स्कूटर पर बैठे है, इस प्रकार की तस्वीर ये अपने फेसबुक पर अभी भी वे डाले हुए है, जो साफ बताता है कि वे सीएम के इस विज्ञापन से इत्तेफाक नहीं रखते।
वेशक सीएम के प्रेस एडवाइजर को ऐसा प्रोफाइल लगाना फिलहाल शोभा नहीं देता, वह भी तब जब सीएम स्वयं दुपहिये वाहन पर हेलमेट पहनकर निकलते है और जनता को हेलमेट पहनने के लिए संदेश दे रहे है।
अच्छा होता सीएम के प्रेस एडवाइजर, सीएम के मनोनुकूल हेलमेट पहनकर स्कूटर पर बैठे नजर आते, जिससे लोगों को यह संदेश भी मिलता कि सीएम का निर्देश केवल आम जनता के लिए ही नहीं, बल्कि उनके आगे-पीछे चलनेवाले लोगों के लिए भी है। जानकारी के लिए दो फोटो आपके सामने है, आप स्वयं देख लें…