बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोप़ुर निवासी व लोजपा के दबंग नेता वृजनाथी सिंह की शुक्रवार की शाम कच्ची दरगाह के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई।
वृजनाथी सिंह एक बार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ चुके थे जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में उनके पुत्र इंजीनियर राकेश रौशन ने सपा के टिकट पर वर्तमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को चुनौती दी थी।
सूत्रों के अनुसार वृजनाथी सिंह जब अपनी स्कारपियो पर सवार होकर राघोपुर से दीदारगंज थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह पहुंचे थे, तभी एके-47 से लैस अपराधियों ने अंधाधुन गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी।
हालांकि वृजनाथी सिंह भी एक दबंग राजनेता के साथ अपराधी प्रवृति वाले बताए जा रहे हैं और उनपर लगभग 20 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
वैशाली के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि वृजनाथी सिंह पर दर्ज मामले की समीक्षा की जा रही है और जांच के बाद ही यह समाने आएगा कि उनकी हत्या कौन लोग कर सकते हैं।
हालांकि हत्यारे जिस तरह से अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर वृजथाथी सिंह की हत्या की उससे यह जाहिर है कि हत्यारे पेशोवर है और किसी बड़े गैंग से जुड़े हैं और हत्यारों को कही न कही से किसी दबंग राजनेता का समर्थन प्राप्त है।
बहरहाल वृजनाथी सिंह की हत्या मामले को चुनावी रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पटना के एसएसपी मनु महाराज खुद इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
वृजनाथी सिंह के छोटे भाई की पत्नी राघोपुर की प्रखंड प्रमुख भी है और इस क्षेत्र में इस परिवार की तूती बोलती है।